Saturday, December 6, 2025
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

इंडिगो संकट के बीच रेलवे ने संभाली कमान //स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ देशभर में लगाए 116 एक्स्ट्रा कोच*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इंडिगो संकट के बीच रेलवे ने संभाली कमान //स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ देशभर में लगाए 116 एक्स्ट्रा कोच*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- मंगलवार से आज तक इंडिगो एयरलाइन द्वारा बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द किए जाने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए रेलवे ने कमान संभाली है और अतिरिक्त कोच एवं स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती मांग और सीटें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देशभर की 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। इनसे 114 से अधिक एक्स्ट्रा ट्रिप संचालित होंगी।

*दक्षिणी रेलवे में सबसे ज्यादा अतिरिक्त कोच*
रेलवे के अनुसार, दक्षिणी रेलवे ने सबसे अधिक 18 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं, जिससे यात्रियों की क्षमता में बढ़ोतरी हुई है। अधिक डिमांड वाले रूट्स पर चेयरकार और स्लीपर कोच लगाए जा रहे हैं। ये इंतज़ाम 6 दिसंबर 2025 से लागू होंगे, जिससे दक्षिणी क्षेत्र में यात्रा सुविधा बेहतर होगी।

*उत्तरी और पश्चिमी रेलवे ने भी बढ़ाई क्षमता*
उत्तरी रेलवे ने आठ ट्रेनों में 3AC और चेयरकार कोच जोड़े हैं, जिससे इस कॉरिडोर पर सीट उपलब्धता बढ़ गई है। वहीं पश्चिमी रेलवे ने चार से अधिक मांग वाली ट्रेनों में 3AC और 2AC कोच जोड़कर यात्रियों को राहत दी है। यह बढ़ोतरी भी 6 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगी।
*चार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा*
अतिरिक्त कोचों के साथ रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनें भी चलाने का फैसला किया है।

• गोरखपुर–आनंद विहार टर्मिनल–गोरखपुर स्पेशल (05591/05592)** 7 से 9 दिसंबर 2025 के बीच चार ट्रिप करेगी।
• नई दिल्ली–शहीद कैप्टन तुषार महाजन–नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (02439/02440)** 6 दिसंबर 2025 को चलेगी।
• नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04002/04001)** 6 और 7 दिसंबर 2025 को संचालित होगी।
• हज़रत निज़ामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04080)** 6 दिसंबर 2025 को एक तरफा चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!