सीएम सैनी के सामने पुलिस पर लगाया आरोप! रिश्वत नही दी तो पुलिस ने गुमशुदा लड़की को नही ढूंढा!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीएम सैनी के सामने पुलिस पर लगाया आरोप! रिश्वत नही दी तो पुलिस ने गुमशुदा लड़की को नही ढूंढा!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- शुक्रवार को कृषि विश्वविद्यालय में सीएम नायब सैनी के कार्यक्रम के बाहर एक दंपती ने जान देने की कोशिश की। उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया, हालांकि, वहां खड़े सुरक्षा एजेंट सतबीर सिंह ने उन्हें पकड़ा और आग लगाने से रोक लिया। दंपती अपनी लापता नाबालिग बेटी को खोजने की गुहार लगा रहा था और पुलिस बेटी को ढूंढने में कामयाब नहीं हुई है और इसी मुद्दे पर सीएम से शिकायत करना चाहता था। हालांकि, इस पर खूब हंगामा हुआ। बाद में पुलिस कपल को हिरासत में थाने ले गई। इसके बाद मामला सीएम सैनी तक पहुंचा। उन्होंने दंपती को मिलने के लिए बुलाया. करीब 3 मिनट तक सीएम की उनसे बातचीत हुई और इसके बाद सीएम नायब सैनी ने अधिकारियों को कहा कि उनकी बेटी को ढूंढा जाए। इसके अलावा दंपती के लेडी एएसआई पर 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोपों पर भी सीएम ने जांच के आदेश दिए. इसके बाद एसपी शशांक कुमार सावन ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। गौरतलब है कि सीएम नायब सैनी शुक्रवार को यहां पर बजट को लेकर साइंटिस्टों और किसानों से बातचीत करने पहुंचे थे। जानकारी मिली है कि जान देने की कोशिश करने वाले आजाद नगर निवासी सुनील सोनी ने बताया कि 29 सितंबर 2024 को उनकी साढ़े 16 साल की बेटी हर्षिता लापता हो गई. इस बारे में आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, अब तक पुलिस ने एक्शन नहीं लिया. साथ ही ना ही बेटी की तलाश कर पाई है. पुलिस को शिकायत के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दे चुके हैं।
परिवार ने बेटी की तलाश के लिए लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया था. उस समय पुलिस ने आश्वासन दिया था कि सात दिन के अंदर किशोरी की तलाश कर देंगे, लेकिन पुलिस बेटी को तलाश नहीं कर पाई. इसके बाद फिर से धरना दिया था. पुलिस ने दोबारा जल्द से जल्द बेटी की तलाश के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करवा दिया था, लेकिन 15 से 20 दिन बीत जाने के बाद भी बेटी को नहीं ढूंढा गया। 29 सितंबर को बेटी सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर घर से निकली थी और उसके बाद वह मुख्य सड़क पर एक ऑटो में बैठी. उसके बाद कहां गई इस बारे में कुछ नहीं पता। हर्षिता नौवीं कक्षा तक पढ़ी है और वह एक साल से घर पर रहने लगी थी. बेटी 105 दिन से लापता सीएम सैनी से 3 मिनट की मुलाकात में दंपती ने बताया कि उनकी बेटी 105 दिन से लापता है. बेटी के लापता होने के बाद मामले की जांच कर रही एएसआई सुनीता ने 15 हजार रुपये की डिमांड की। पैसे नहीं दिए तो बेटी को ढूंढा नहीं गया।