इग्नू ने हासिल की और उपलब्धि / वाइस-चांसलर को डिस्टेंस एजुकेशन में एक्सीलेंस के लिए प्रो. जी. राम रेड्डी अवॉर्ड 2025 से किया गया सम्मानित*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इग्नू ने हासिल की और उपलब्धि / वाइस-चांसलर को डिस्टेंस एजुकेशन में एक्सीलेंस के लिए प्रो. जी. राम रेड्डी अवॉर्ड 2025 से किया गया सम्मानित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल ;- इग्नू के करनाल क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि वाइस-चांसलर, प्रो. उमा कांजीलाल को साल 2025 के लिए डिस्टेंस एजुकेशन में एक्सीलेंस के लिए प्रतिष्ठित प्रो. जी. राम रेड्डी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड डॉ. बी. आर. अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (बीआरओयु) के वाइस-चांसलर, प्रो. घंटा चक्रपाणि ने 4 दिसंबर 2025 को दिया, जो भारत में डिस्टेंस एजुकेशन के क्षेत्र में एक दूरदर्शी और अग्रणी रहे प्रो. जी. राम रेड्डी की जयंती भी है।
यह अवॉर्ड ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) में प्रो. कांजीलाल के बेहतरीन योगदान, टेक्नोलॉजी-आधारित शिक्षा को आगे बढ़ाने में उनके नेतृत्व और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) 2020 के अनुसार क्वालिटी वाली उच्च शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है। इस मौके पर, बीआरओयु और प्रो. जी. राम रेड्डी मेमोरियल ट्रस्ट ने मिलकर सालाना प्रो. जी. राम रेड्डी मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया, जिसमें उस जाने-माने शिक्षाविद की विरासत का जश्न मनाया गया, जिनके काम ने भारत में ओपन यूनिवर्सिटी सिस्टम की नींव रखी। उच्च शिक्षा में प्रो. जी. राम रेड्डी के योगदान को व्यापक रूप से सम्मान दिया जाता है। उन्होंने भारत की पहली ओपन यूनिवर्सिटी, डॉ. बी. आर. अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहाँ उन्होंने संस्थापक वाइस-चांसलर के रूप में कार्य किया। उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने बाद में नई दिल्ली में इग्नू की स्थापना का मार्गदर्शन किया, जहाँ वे यूनिवर्सिटी के पहले वाइस-चांसलर बने और एक ऐसे सिस्टम के आर्किटेक्ट बने जिसने तब से लचीली, समावेशी और आजीवन शिक्षा के माध्यम से लाखों शिक्षार्थियों को सशक्त बनाया है।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल प्रो. उमा कांजीलाल को इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने पर बधाई देता है, जो डिस्टेंस एजुकेशन में इनोवेशन, समावेशिता और उत्कृष्टता के प्रति यूनिवर्सिटी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

