Thursday, March 6, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*हरियाणा विधानसभा सत्र में प्रदेशवासियों को अभय चौटाला, कंवलपाल गुर्जर तथा बलराज कुंडू जैसे नेताओ दबंग विधायको की खलती रहेगी कमी*

*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा विधानसभा सत्र में प्रदेशवासियों को अभय चौटाला, कंवलपाल गुर्जर तथा बलराज कुंडू जैसे नेताओ दबंग विधायको की खलती रहेगी कमी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है।जिसमे नायब सरकार के जनता हित में बहुत से बिल पास होंगे। विधानसभा सत्र देखने वाले प्रदेशवासियों को अभय चौटाला, कंवलपाल गुर्जर तथा बलराज कुंडू जैसे दबंग विधायको की कमी महसूस होती रहती है। सत्तापक्ष को घेरने वाले और उनकी कमियों को उजागर करने वाले विपक्षी नेता के तौर पर इनैलो नेता अभय चौटाला ने बखूबी जिम्मेदारी निभाई थी। वही महम से आजाद एमएलए रहे बलराज कुंडू भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे। सत्तापक्ष की तरफ से कंवरपाल गुर्जर सभ्य औऱ गरिमापूर्ण तरीके से विपक्षि दलों के आक्रमण को नाकामयाब करने में कामयाब रहे थे। स्पीकर के तौर पर ज्ञानचंद गुप्ता ने भी एक कड़क मास्टर की तरह अपनी इमेज बरकरार रखी थी। लेकिन हरियाणा विधानसभा सत्र में अब ऐसे तर्क वितर्क करने वाले नेताओं की प्रदेशवासियों को कमी महसूस होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!