महिला सरपंच से अभद्र व्यवहार के मामले में सीएम नायब सैनी ने शाहाबाद के बीडीपीओ को किया सस्पेंड*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
महिला सरपंच से अभद्र व्यवहार के मामले में सीएम नायब सैनी ने शाहाबाद के बीडीपीओ को किया सस्पेंड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुरुक्षेत्र ;- हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद गांव की महिला सरपंच से अभद्र व्यवहार के मामले में नायब सिंह सैनी सरकार ने शाहाबाद के बीडीपीओ नरेंद्र ढुल को सस्पेंड कर दिया है. 4 मार्च को शाहाबाद के सरपंचों ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर बीडीपीओ नरेंद्र ढुल की शिकायत की थी. इसके बाद बुधवार को विभाग ने बीडीपीओ को सस्पेंड कर दिया. सरपंच एसोसिएशन ने मंगलवार को आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।महिला सरपंच और बीडीपीओ के बीच 3 मार्च को विवाद हुआ था. पेड़ काटने से जुड़े मामले में सरपंच को कार्यालय में बुलाया गया था. सरपंच के पति ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने पेड़ के केस को रफा-दफा करने के लिए उनसे 1 लाख रुपए मांगे थे. सरपंच के पति ने आरोप लगाया कि बीडीपीओ उसकी पत्नी को कई बार अकेले में मिलने के लिए फोन करता था. 3 मार्च को अधिकारी के कार्यालय में हुई घटना के बाद उसकी पत्नी ने उसे यह बात बताई. आरोपी ने उसकी पत्नी को रात को अकेले में कुरुक्षेत्र आकर मिलने की धमकी दी थी.
3 मार्च को अपने कार्यालय में बुलाया शाहाबाद के गांव की सरपंच ने आरोप लगाया था कि पेड़ काटने के मामले में एक अधिकारी ने उनको समन भेजकर 3 मार्च की दोपहर अपने कार्यालय में बुलाया था. वह अपने पति के साथ करीब 2 बजे अधिकारी के कार्यालय में पहुंची. पति को साथ देखकर अधिकारी भड़क गया और पति को बाहर भेजने की धमकी दी।