करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

भिवानी में आयोजित मंत्री के सम्मान समारोह में अश्लील डांस करने का मामला उजागर/ नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान और महिला डांसर के खिलाफ मामला दर्ज!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी में आयोजित मंत्री के सम्मान समारोह में अश्लील डांस करने का मामला उजागर/ नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान और महिला डांसर के खिलाफ मामला दर्ज!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- थाना पुलिस में नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान मामनचंद व रोहतक की महिला डांसर आरती भौरिया के खिलाफ अश्लील डांस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। मामला गत 12 जनवरी को भिवानी के हालु बाजार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के सम्मान समारोह से जुड़ा है। हालांकि इस कार्यक्रम में भिवानी के विधायक को भी आमंत्रित किया था, लेकिन विधायक शामिल नहीं हुए थे। इस दौरान मंत्री के आने से पहले ही मंच पर महिला डांसर द्वारा अश्लील डांस किए जाने के आरोप लगाए गए थे। इसकी शिकायत बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुशील वर्मा ने मुख्यमंत्री सहित संबंधित अधिकारियों व आयोग को दी थी। शहर के हालु बाजार में 12 जनवरी को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और विधायक घनश्याम सर्राफ के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में रोहतक की महिला डांसर आरती भौरिया और गायक अमित चौधरी को बुलाया गया था। कैबिनेट मंत्री के आने से पहले ही भीड़ जुटाने के लिए कार्यक्रम संयोजक मामनचंद पर मंच से अश्लील डांस कराने का आरोप लगाया गया। वहीं गायक अमित चौधरी के अलावा कार्यक्रम में मौजूद ईएचसी कुलदीप, एएसआई विजेंद्र और महिला एसपीओ राजबाला के बयान में भी महिला डांसर द्वारा अश्लील भाषा के प्रयोग की पुष्टि की गई।
इस कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुशील वर्मा ने इस आयोजन में अश्लील डांस व भाषा का प्रयोग किए जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी थी। जबकि इसी मामले में मुख्यमंत्री, बाल संरक्षण एवं महिला आयोग को भी शिकायत भेजी थी। सुशील वर्मा ने शिकायत के साथ अश्लील डांस व गाने की वीडियो भी पुलिस को पैन ड्राइव में सौंपी थी। जिसकी जांच के बाद इस संबंध में कार्यक्रम संयाजक नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान मामनचंद व रोहतक की महिला डांसर आरती भौरिया के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। हालांकि मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचते ही डांस बंद करा दिया था।

अधिकारी के अनुसार
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे। शर्मनाक पहलू ये है कि मंत्री और विधायक के सम्मान समारोह के नाम पर नगर परिषद घोटाले में करोड़ों के गबन के आरोपी मामनचंद द्वारा शहर की आबादी के बीचों बीच स्थित हालु बाजार में यह अश्लील कार्यक्रम कराया गया। ऐसे अश्लील आयोजन का हिस्सा बनने वाले अतिथियों को भी भिवानी की जनता से माफी मांगनी चाहिए। – सुशील वर्मा, पूर्व सदस्य, बाल अधिकार संरक्षण आयोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!