हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली व रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोनीपत में रोष प्रदर्शन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली व रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोनीपत में रोष प्रदर्शन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सोनीपत ;- हिमाचल प्रदेश के सोलन में कथित रूप से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली से आई महिलाओं और पीड़िता की साथियों ने आज सोनीपत में जोरदार रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। महिलाओं ने मार्च निकालकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है।प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कहा कि मोहनलाल बडौली बुजुर्ग होने की आड़ में बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह एक दरिंदा हैं। वहीं, उन्होंने रॉकी मित्तल पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम पैसों के लालच में चुप बैठने वाली नहीं हैं। महिलाओं का कहना है कि जल्द ही अन्य पीड़िताओं को भी सामने लाया जाएगा ताकि आरोपियों को सख्त सजा मिल सके। इस मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और विपक्ष ने भी सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है।