Tuesday, December 17, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

दिल्ली से भी ज्यादा चंडीगढ़ में हवा खराब/ दिन में ही दिखता है शाम जैसा नजारा!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खों/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली से भी ज्यादा चंडीगढ़ में हवा खराब/ दिन में ही दिखता है शाम जैसा नजारा!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- देश के सबसे सुंदर शहरों में शुमार चंडीगढ़ डरा रहा है. यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स इतना खराब हो गया है कि दिन में ही शाम जैसा नजारा दिख रहा है। पंजाब में पराली जलाने से चंडीगढ़ में हवा बेहद खराब हो गई है. पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब के इलाके में जमकर पराली जलाई जा रही है। ऐसे में देश में सबसे खराब हवा चंडीगढ़ की है. दिल्ली से भी बुरा हाल चंडीगढ़ का है।
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में गुरुवार को 460 एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) मापा गया है. जबकि दिल्ली में यह 458 दर्ज हुआ है. ऐसे में सिटी ब्यूटीफुल की हालत दिल्ली से भी खराब है। चंडीगढ़ में तीन मॉनिटरिंग स्टेशन पर जांच होती है और सेक्टर-22 का एक्यूआई 460 आंका गया है, जबकि सेक्टर 53 का 453 का गया है इसके साथ-साथ सेक्टर-25 में एक्यूआई 360 दर्ज का गया है।
मौसम विभाग के डायरेक्टर ने कहा चिंता की बात है कि अब एयर क्वालिटी इंडेक्स वेरी पुअर नहीं, बल्कि सीवेयर श्रेणी में पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि अभी कोई भी राहत देखने को नहीं मिल रही है। 15 नंवबर के बाद कुछ हवाएं चलने की संभावना हैं। अगर कुछ हवाएं चलेंगी तो एयर क्वालिटी इंडेक्स कम हो सकता है। लेकिन बारिश की कोई भी संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है। दो चीजें जरूरी, दोनों ही नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी के पॉल्युशन को कम करने के लिए दो ही चीज बहुत जरूरी हैं, जिसमें एक तो बारिश का होना और दूसरा विंड्स का चलना. दोनों में फिलहाल ज्यादा रहता नहीं देखने को मिल रही है. इसीलिए हालत इसी तरह के बने रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अभी जो हालात है, जिसमें फाग और स्मोक दोनों ही दिखाई दे रहे हैं। लोगों को दिक्कतें ज्यादा है। इसीलिए मौसम विभाग और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी एडवाइजरी दी जा रही है।
पंजाब में किसान जमकर पराली जला रहा है। बुधवार को पंजाब में पराली जलाने के 509 मामले सामने आए हैं। हरियाणा में पराली जलाने के मामले कम हो गए हैं। सरकार की सख्ती की वजह से यहां पर असर हुआ है। उधर, चंडीगढ़ में गुरुवार को धुंध छाई हुई है। लगातार सातवें दिन यहां का AQI लेवल 400 के पार है. गौरतलब है कि चंडीगढ़ में प्रशासन ने पॉल्युशन कम करने के लिए एंटी स्मॉग गन भी सड़कों पर उतारी है और पानी की बौछारें छोड़ी जा रही हैं। लेकिन वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है और लगातार पॉल्युशन का लेवल बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!