आज साफ होगी प्रत्याशियों की तस्वीर, नाम वापसी का अंतिम दिन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आज साफ होगी प्रत्याशियों की तस्वीर, नाम वापसी का अंतिम दिन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहारनपुर ;- लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर आज साफ हो जाएगी। शनिवार (आज) को नाम वापसी का अंतिम दिन है। नामांकन पत्रोंं की जांच में 12 प्रत्याशियों के पर्चे सही पाए गए थे, जबकि एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त हो गया था। प्रत्याशियों की सही स्थिति आज स्पष्ट हो जाएगी। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो गई थी। 27 मार्च तक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कराए और 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। इनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के इमरान मसूद, बहुजन समाज पार्टी के माजिद अली, भारतीय जनता पार्टी के राघव लखनपाल, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मोहम्मद इनाम और निर्दलीय प्रत्याशियों में कामरान, तसमीम बानो, भूपेंद्र सिंह, राजकुमार, राशिद खां, शबनम, शहबाज और संजय शामिल हैँ। जिले की सात विधानसभा सीटों में से बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद और रामपुर मनिहारान सहारनपुर लोकसभा और गंगोह एवं नकुड़ विधानसभा सीट कैराना लोकसभा सीट में शामिल हैं।
जनपद में मतदान 19 अप्रैल और मतगणना चार जून को होगी। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जनपद में 22 जोनल मजिस्ट्रेट और 216 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी हरिकृष्ण शर्मा ने बताया कि शनिवार को (आज) नाम वापसी का अंतिम दिन है। नाम वापसी के बाद ही लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की स्थिति साफ होगी।