CM केजरीवाल कल LG को सौंपेंगे इस्तीफा, नए सीएम का सस्पेंस भी होगा खत्म*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
CM केजरीवाल कल LG को सौंपेंगे इस्तीफा, नए सीएम का सस्पेंस भी होगा खत्म*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद राजधानी के नए सीएम को लेकर चर्चा छिड़ गई है। वहीं इस बीच खबर है कि केजरीवाल मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौपेंगे। एलजी कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है।
पार्टी ने सोमवार को कहा, “मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बैठक के लिए एलजी सक्सेना से समय मांगा है। उनके इस्तीफा देने की संभावना है।” बता दें कि सीएम केजरीवाल ने रविवार को आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और इसमें इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक कि लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाण पत्र नहीं दे देते। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में जल्द चुनाव कराने की मांग भी की की।
आम आदमी पार्टी (AAP) की पीएसी (PAC) की बैठक आज शाम को होगी। यह बैठक सीएम के आवास पर होगी और इस बैठक में सीएम चेहरे को लेकर ही चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही मंगलवार को विधायक दल की भी बैठक होगी।