अपराधअम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलखेलगुड़गाँवचंडीगढ़चरखी दादरीजिंददेश-विदेशनारनौलनूँहपंचकुलापंजाबपानीपतफरीदाबादराज्यशिक्षास्वास्थ्यहरियाणाहिमाचल प्रदेशहिसार

हरियाणा के ACS होम टीवीएसएन प्रसाद ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में कहा आईपीएस राजिंदर मीणा द्वारा लगाये सभी आरोप बेबुनियाद!*

*हरियाणा के ACS होम टीवीएसएन व सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के ACS होम टीवीएसएन प्रसाद ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में कहा आईपीएस राजिंदर मीणा द्वारा लगाये सभी आरोप बेबुनियाद!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार फिर हरियाणा के IPS ने अपने वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के ऊपर न केवल भेदभाव के आरोप लगाए हैं बल्कि केस दर्ज कराने की मांग भी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार ने हरियाणा के आईपीएस राजेंद्र मीना को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर न आने के कारण डी-बार कर दिया था। इसके बाद एसीएस होम टीवीएसएन प्रसाद ने उन्हें केंद्र में जाने के लिए रिलीव कर दिया है। जब इस विषय पर संपादक राणा ओबराय ने हरियाणा होम विभाग के ACS टीवीएसएन प्रसाद से सीधी बातचीत की तो उन्होंने बताया IPS राजिंदर मीणा ने मेरे से केंद्र में डेपुटेशन पर भेजने के लिए आग्रह किया था। मैने केंद्र को उनका नाम डेपुटेशन के लिए भेज दिया और केंद्र ने आईपीएस राजिंदर मीणा के नाम को स्वीकृति देते हुए उनकी केंद्र में पोस्टिंग भी कर दी। ACS प्रसाद ने बताया मीणा मुझे मिले और कहने लगे जहाँ मुझे पोस्टिंग मिली है मैं वहाँ जॉइन नही करना चाहता। केंद्र सरकार ने हमे आईपीएस राजिंदर मीणा को भेजने के लिए पत्र लिखा और उसके बाद रिमाइंडर भी भेजा। केंद्र सरकार में उपस्तिथि दर्ज न कराने के कारण केंद्र ने आईपीएस मीणा को डी-बार कर दिया। प्रसाद ने कहा यदि मैं राजिंदर मीणा को रिलीव न करता तो मेरे पर भी सवाल उठ सकते थे। उन्होंने कहा इस पूरे घटनाक्रम के बाद भी मैने आईपीएस राजिंदर मीणा को आश्वासन दिया कि यदि आप केंद्र में डेपुटेशन पर जाना चाहते हैं तो मै डी- बार कैंसिल करवा दूंगा और यदि आप हरियाणा में रहकर कार्य करना चाहते है तो आप यहाँ कार्य कर ही रहे हैं आप को रिलीव नही किया जाएगा। IPS राजिंदर मीणा द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे ACS होम टीवीएसएन प्रसाद से पूछा तो उन्होंने इसे बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा मैं आपके मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हू भले ही मीणा ने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं लेकिन मैं उनके लिए अच्छी सोच रखता हूँ क्योंकि विभाग हमारे परिवार की तरह है जिसमे कोई सदस्य जाने अनजाने में गलती कर बैठता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!