Thursday, September 19, 2024
Latest:
अपराधकरनालकुरुक्षेत्रचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफ़तेहाबादफरीदाबादभिवानीराज्यरेवाड़ीरोहतकसिरसाहरियाणाहिमाचल प्रदेशहिसार

हरियाणा में 4 जगहों पर NIA की रेड, रोहतक में गैंगस्टर भाऊ, सिरसा में बाउंसर के घर सर्च पंजाब बॉर्डर से सटे गांव में भी जांच जारी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में 4 जगहों पर NIA की रेड, रोहतक में गैंगस्टर भाऊ, सिरसा में बाउंसर के घर सर्च पंजाब बॉर्डर से सटे गांव में भी जांच जारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी ;- हरियाणा में एनआईए की टीम ने बुधवार सुबह फतेहाबाद में हथियार तस्कर के घर रेड की। –
हरियाणा में एनआईए की टीम ने बुधवार सुबह फतेहाबाद में हथियार तस्कर के घर रेड की। खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर्स के गठजोड़ से जुड़े लोगों के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बुधवार को हरियाणा, पंजाब सहित 6 राज्यों में बड़ी कार्रवाई की है। 53 ठिकानों पर छापेमारी की। प्रदेश में भी 4 जगहों पर NIA की अलग-अलग टीम ने रेड की।
हरियाणा में सिरसा, फतेहाबाद, फरीदाबाद और रोहतक में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के घर सहित अन्य जगह पर एजेंसी की टीमें पहुंची। सिरसा में गांव भीमा में NIA की रेड हुई। ये गांव पंजाब बॉर्डर से सटा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिसके घर रेड की गई, वो बाउंसर है और विदेशों नंबरों पर रेगुलर बातचीत करता था।
फतेहाबाद के भड़ोलांवाली में NIA की टीम ने परिवार से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की।
फतेहाबाद के भड़ोलांवाली में NIA की टीम ने परिवार से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की।
वहीं फतेहाबाद में गांव भड़ोलांवाली में छापेमारी की गई है। ये गांव भी पंजाब बॉर्डर से सटा हुआ है। टीम को शक है कि हरजीत सिंह हथियार तस्कर से जुड़ा हुआ हो सकता है। करीब 6 घटे पूछताछ के बाद टीम वहां से चली गई। साथ ही हरजीत सिंह को 9 अक्टूबर को दिल्ली कार्यालय में तलब किया है। NIA की ये कार्रवाई खालिस्तानी आतंकी, ड्रग्स डीलर्स और गैंगस्टर्स के गठजोड़ को तोड़ने के लिए की गई है।
NIA की तरफ से अगस्त 2022 में गैंगस्टर और आतंकियों के गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूएपीए के तहत FIR दर्ज की थी। उसके बाद से ही NIA लगातार इस गठजोड़ के नेटवर्क को तोड़ने में लगी हुई है। पिछले 13 माह में NIA की यह 7वीं रेड है। छापेमारी के दौरान हथियार, डिजिटल उपकरण मिले हैं। NIA की टीम बुधवार अल सुबह रोहतक के गांव रिटौली पहुंची और मोस्ट वांटेड हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके साथी साहिल के ठिकानों पर छापा मारा। टीम दोनों के घर सर्च अभियान चला रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, हिमांशु उर्फ भाऊ रोहतक जिले के गांव रिटौली का रहने वाला है। वह 2020 से ही फरार चल रहा है। उसके खिलाफ रोहतक में हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, रंगदारी मांगने के 10 केस दर्ज हैं। इसके अलावा झज्जर में 7 व दिल्ली में एक अन्य आपराधिक केस में वांछित है।
भाऊ नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग से संबंध रखता है। उसने फर्जी नाम, पता, जाली कागजातों का प्रयोग कर धोखाधड़ी से पासपोर्ट बनवाया। आरोपी द्वारा पासपोर्ट के दौरान जमा किए गए सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। पुलिस का मानना है कि आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ अभी भी विदेश से रंगदारी मांगने का रैकेट चला रहा है। खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े समर्थकों और संदिग्ध लोगों को ठिकानों पर ये कार्रवाई की गई है। NIA के मुताबिक, ये छापेमारी हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पंजाब, यूपी, राजस्थान में लॉरेंस, बंबीहा और अर्श डल्ला के सहयोगियों से संबंधित ठिकानों पर की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!