हरियाणा के कृषिमंत्री जेपी दलाल के सचिव रामकृष्ण मल्होत्रा बने आदर्श पिता, बेटे ने रिकार्ड तोड़ते हुए डिग्री पूरी होने से पहले ही 2.50 करोड़ रुपये सालाना की विदेश में नोकरी की पक्की, बधाई देने वाले लोगो का लगा तांता*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के कृषिमंत्री जेपी दलाल के सचिव रामकृष्ण मल्होत्रा बने आदर्श पिता, बेटे ने रिकार्ड तोड़ते हुए डिग्री पूरी होने से पहले ही 2.50 करोड़ रुपये सालाना की विदेश में नोकरी की पक्की, बधाई देने वाले लोगो का लगा तांता*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार के कृषिमंत्री जेपी दलाल के सचिव राम कृष्ण मल्होत्रा बेटे की सफलता की बदौलत आज हरियाणा सिविल सचिवालय के अधिकारियों औऱ कर्मचारियों के लिए एक आदर्श पिता साबित बन गए हैं। सचिव रामकृष्ण मलहोत्रा ने सम्पादक राणा ओबराय से बातचीत में बताया कि मेरा बेटा शिवम मलहोत्रा आईआईटी कानपुर से डिग्री कर रहा है। बेटे की डिग्री 2023 में पूरी होनी है। परन्तु भगवान की कृपा और बेटे की मेहनत से अमस्टरडम (नीदरलैंड) की कम्पनी में प्री प्लेसमेंट ऑफर के तहत मेरे बेटे को 2.50 करोड़ रुपये सालाना की नोकरी मिली है। मल्होत्रा ने बताया अगले साल बेटा डिग्री पूरी करने के बाद नोकरी जॉइन करेगा। खास बात यह है जैसे ही हरियाणा सचिवालय में रामकृष्ण मल्होत्रा के बेटे शिवम मलहोत्रा की इस उपलब्धि की खबर कर्मचारियों को पता लगी तो सचिव आर के मल्होत्रा को बधाई देने वाले लोगो का तांता लग गया।