साढोरा MLA रेणु ने खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, हरियाणा सरकार तुगलकी फरमान जारी करना करें बंद, एचटैट पास युवाओं के भविष्य के साथ न करें खिलवाड़*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
साढोरा MLA रेणु ने खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, हरियाणा सरकार तुगलकी फरमान जारी करना करें बंद, एचटैट पास युवाओं के भविष्य के साथ न करें खिलवाड़*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा की साढोरा विधानसभा की विधायक रेणु बाला ने जारी विज्ञप्ति में खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा हरियाणा सरकार बार बार अपने नियमों को बदलकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा हरियाणा सरकार ने पहले आदेश जारी किया था कि एचटैट की परीक्षा सीटैट की परीक्षा के बराबर है। लेकिन अब खट्टर सरकार ने आदेश जारी किया है कि एचटेट की परीक्षा सीटेट के बराबर नही है। इस आदेश के बाद हरियाणा के लगभग 50 हजार युवा अपने आपको ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। MLA रेणु बाला ने खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा अपने तुगलकी आदेशो से हरियाणा के युवाओं का भविष्य बरबाद न करें।