चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर जल्द ही लिया जाएगा निर्णय!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर जल्द ही लिया जाएगा निर्णय!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मेरठ ;- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। शासन की ओर से बनाई कमेटी ने जो सुझाव दिए हैं, उसमें अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने के लिए कहा गया है। 31 मई के बाद परीक्षा को लेकर कोई निर्णय हो सकता है। हालांकि अगर पिछले साल की तरह केवल अंतिम वर्ष की परीक्षा होती है आगे चलकर कई तरह की समस्या भी पैदा हो सकती है। कोरोना की वजह से पिछले साल की तरह इस बार भी परीक्षाओं पर निर्णय के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई। पिछले साल केवल स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराई गईं थीं। शेष कक्षाओं के छात्रों को बगैर परीक्षा कराए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया था। पिछले साल स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र बगैर परीक्षा दिए दूसरे वर्ष में पहुंच गए। अब इस साल भी ये परीक्षा नहीं देंगे। कमेटी ने ऐसे छात्रों को अगले साल स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा के साथ ही द्वितीय वर्ष की परीक्षा कराने का सुझाव रखा है। स्नातक प्रथम वर्ष के अंक ही स्नातक द्वितीय वर्ष के अंक माने जाएंगे। विवि रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार का कहना है कि परीक्षा को लेकर विवि स्तर पर कोई निर्णय नहीं है।