DRO कार्यालय पानीपत के पटवारी को 45 हजार रिश्वत के साथ विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोचा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
DRO कार्यालय पानीपत के पटवारी को 45 हजार रिश्वत के साथ विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोचा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत (राजेश ओबराय) ;- जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में तैनात पटवारी को आज विजिलेंस ने 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी पटवारी ने कागजी कार्रवाई जल्द पूरी करने की आवाज में रिश्वत मांगी थी। पानीपत विजिलेंस इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि DRO कार्यालय में साल 2016 से पटवारी संदीप सैनी निवासी गांव चुलकाना, कार्यरत था। हाल ही में नेशनल हाईवे पर एक परिवार की सरकार ने जमीन एक्वायर की थी, इस जमीन का मुआवजा आना था। अब परिवार के चार भाइयों का करीब 4 लाख 68 हजार मुआवजा आना था। परिवार के लोग कार्यालय में लगातार चक्कर लगा रहे थे। पटवारी संदीप सैनी से यह काम जल्दी करने का भी आग्रह कर रहे थे। अब पटवारी ने उन लोगों से कागजी कार्रवाई जल्द पूरी करने की एवज में 45000 की मांग की थी। मांग के बाद पीड़ित विजिलेंस कार्यालय पहुंचे और इसके बाद पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना तैयार की औऱ रेड कर पटवारी को 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।