पानीपत में मिले ओमिक्रोन के दो केस, यूके से वापिस लौटे माडल टाउन निवासी पिता व पुत्री संक्रमित!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत में मिले ओमिक्रोन के दो केस, यूके से वापिस लौटे माडल टाउन निवासी पिता व पुत्री संक्रमित!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- (राजेश) यूके से लौटी माडल टाउन निवासी 19 वर्षीया छात्रा व उसके पिता की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है। दोनों ही ओमिक्रोन पाजिटिव मिले हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने दोनों का बुधवार को आरटीपीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पालीमर्स चेन रिएक्शन) टेस्ट कराया, रिपोर्ट नेगेटिव है।
सीधे शब्दों में कहें को ओमिक्रोन का खतरा पानीपत पहुंचा, अब टल गया है। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को छात्रा यूके से लौटी थी। एयरपोर्ट पर हुए टेस्ट में वह कोरोना पाजिटिव मिली थी। अगले दिन उसके पिता की तबियत भी खराब हो गई। दोनों के ही आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए स्वाब सैंपल लिए गए थे, रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। उसी दिन जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली स्वाब सैंपल भेजे गए थे। बुधवार की शाम को महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा के कार्यालय से दोनों की रिपोर्ट ओमिक्रोन पाजिटिव होने का संदेश मिला है। उधर,यहां दोनों का दूसरा आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया, उसकी रिपोर्ट नेगेटिव है। सिविल सर्जन के मुताबिक पिता-पुत्री 16 दिसंबर से ही बिशनस्वरूप कालोनी स्थित निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं, वीरवार की सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।