चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी थाना अध्यक्षो को दिए सख्त आदेश, कोरोना नियमो का पालन न करने वालो के साथ करो सख्ती*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी थाना अध्यक्षो को दिए सख्त आदेश, कोरोना नियमो का पालन न करने वालो के साथ करो सख्ती*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय की तरफ से शहर के सभी थानों के प्रभारियों को ये सख्त आदेश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में कोरोना नियमों की पालना सुनिक्षित करें अन्यथा उल्लंघन करने पर त्वरित कार्रवाई को अंजाम दें| बतादें कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंतित प्रशासन ने लोगों से इसको लेकर जारी दिशा-निर्देशों को मानने की अपील की है लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं| देखने में आ रहा है कि लोगों द्वारा न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है और न ही मास्क लगाने का| जहां ऐसे में इसीलिए अब पुलिस से सख्ती बरतने को कह दिया गया है ताकि लोग कम से कम से कार्रवाई के भय से कोरोना के नियमों का पालना तो करेंगें|
चालान कटेगा….
बतादें कि, चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय की ओर से थाना प्रभारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगानी में कोताही बरतने वाले लोगों का ज्यादा से ज्यादा चालान करने को कहा गया है| इसमें कतई किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के आदेश हैं| इसके साथ ही इस बारे में हर दिन सुबह 10 बजे रिपोर्ट भी पेश करने का कहा गया है| फिलहाल, पुलिस द्वारा यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है| चालान किये जा रहे हैं। गौरतलब है कि, चंडीगढ़ में कोरोना की रफ़्तार थम गई थी| रोजाना आने वाले केसों की संख्या दिनों-दिन कम हो रही थी लेकिन कोरोना की इस दूसरी लहर ने एक बार फिर रोजान केसों में उछाल ला दिया| अब चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं| बस राहत की बात यह है कि बाकि कोरोना प्रभावी हिस्सों से चंडीगढ़ अभी सही स्थिति में है पर कबतक रहेगा| ये तो आने वाला समय बताएगा| फिलहाल, अगर कोरोना से शहर के हालात बिगड़ते हैं तो इसके खूब जिम्मेदार लोगों की लापरवाही होगी।