एक तांगेवाला से मेहनत करके एमडीएच मिसालों का बादशाह बनने वाले उद्योगपति का निधन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक तांगेवाला से मेहनत करके एमडीएच मिसालों का बादशाह बनने वाले उद्योगपति का निधन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- मसालों के बादशाह एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल जी का निधन हो गया है। आज सुबह 5.38 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 98 साल के थे। कोरोना से ठीक होने के बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ।
पिछले साल उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। किसी को कम उम्र में आसानी से सफलता मिल जाती है, तो किसी को सफलता हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसी ही शख्सियत है देश के मशहूर उद्योगपति, एमडीएच मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी, जिन्हें काफी संघर्ष के बाद जिंदगी में बड़ी सफलता मिली।
महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद धर्मपाल गुलाटी रोजगार की तलाश में दिल्ली आ गए थे, और यहां आकर उन्होंने तांगा चलाना शुरू कर दिया था। जब वो भारत पहुंचे तो उनके पास केवल 1500 रुपए थे, जो कि उनके पिता ने दिए थे।