Thursday, September 19, 2024
Latest:
अपराधकरनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरोहतकशिक्षासोनीपतहरियाणाहिसार

हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 25 हजार के ईनामी मोस्ट वांटेड एवं शातिर बदमाश मुठभेड़ में काबू*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 25 हजार के ईनामी मोस्ट वांटेड एवं शातिर बदमाश मुठभेड़ में काबू*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा पुलिस ने 25 हजार रूपये के तीन ईनामी एवं मोस्ट वान्टेड बदमाशों को मुठभेड़ के उपरान्त सोनीपत से गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हत्या, लूट और स्नैचिंग के 19 मामलों में वांछित तीनों की पहचान जिला सोनीपत निवासी रोहित उर्फ ढीला, आशीष तथा मयंक उर्फ चरखिया के रुप में हुई है। इनके कब्जे से सात अवैध देशी पिस्तोल, 19 जिन्दा कारतूस व खाली खोल मिले। सी0आई0ए0 की टीम अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोजबीन में आउटर रोड़ सैक्टर-16 टी0डी0आई0 सोनीपत की सीमा मौजूद थी कि इन्हें अपने विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि 25 हजार रूपये के ईनामी मोस्ट वान्टेड एवं शातिर बदमाश अवैध हथियारों व दिल्ली नंबर की क्रुज कार में किसी अपराधिक घटना को अन्जाम देने की फिराक में घूम रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये बदमाशों को धर दबोचने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से सीधे फायर किये। पुलिस टीम द्वारा तत्परता एवं जवाबी कार्यवाही करते हुये फायर किये तो बदमाश रोहित उर्फ ढीला व मंयक उर्फ चरखिया को गोली लगने के कारण घायल होने पर उपचार के लिये पी0जी0आई0 रोहतक दाखिल करवाया गया है। इस घटना का शस्त्र अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया है।
गिरफतार आरोपियों का अपराधिक विवरण इस प्रकार से हैः-
आशीष उर्फ आशी
1) जून 2020 में अपने साथियों मयंक, रोमिल ,रोहित उर्फ ढीला, नरेश उर्फ यीशु के साथ मिलकर गांव मडोरा में संजय मंडोरा की शाम के समय गोली मारकर हत्या की (गिरफ्तारी बकाया)
2) जुलाई 2020 में अपने साथियों आशीष उर्फ आसी, रोहित उर्फ ढीला, मयंक, गुरमीत, राजन व प्रदीप मेहरा के साथ मिलकर कलायत जिला कैथल में नहर पर एक बाबा (जिसका नाम रामभज था) की गोली मारकर हत्या की थी (गिरफ्तारी बकाया)
3) माह अगस्त 2020 में अपने साथियों रोहित उर्फ डीला,मयंक के साथ मिलकर नोल्था के पास से एक बाइक सवार सेल्समैन से करीब 45000 रूपये की लूट की (गिरफ्तारी बकाया)
4) अक्तूबर 2020 में अपने साथियों रोहित उर्फ ढीला, मयंक, प्रीतम, नीरज, राजा के साथ मिलकर भिवाड़ी राजस्थान से 29 लाख रुपए की लूट की (गिरफ्तारी बकाया) आशीष उर्फ आशी पुत्र मुकेश कुमार गांव मंडोरा थाना खरखौदा जिला सोनीपत
रोहित उर्फ ढीला का अपराधिक रिकॉर्ड
1) वर्ष 2012 में मैंने कर्मवीर व संदीप के साथ मिलकर गांव हलालपुर में एक ट्रक चालक को लूटने की कोशिश की (गिरफ्तारी हो चुकी)
2) वर्ष 2014 में मैंने अक्षय निवासी नाहरी वह दो अन्य के साथ मिलकर नरेला दिल्ली में झगड़ा किया,मुकदमा दर्ज (गिरफ्तारी हो चुकी)
3) वर्ष 2015/16 में अमित के साथ मिलकर दिन के समय गढ़ी बिंदरोली वाले रास्ते से पिस्टल पॉइंट पर गैस एजेंसी वालों से 52000 रूपये छीने (गिरफ्तारी हो चुकी है)
4) अप्रैल 2020 में मैंने अजय व अंकित के साथ मिलकर गांव हलालपुर में अमित पुत्र कृष्ण की गोली मारकर हत्या की (गिरफ्तारी बकाया)
5 मई 2020 में सूरज निवासी कुतुबगढ़ के साथ मिलकर गांव हलालपुर में मीनू की गोली मारकर हत्या की (गिरफ्तारी बकाया)
6) मई-जून 2020 में रोमिल,मयंक, यीशु, आशीष के साथ मिलकर गांव मंडोरा में शाम के समय संजय निवासी मंडोरा की गोली मारकर हत्या की (गिरफ्तारी बकाया)
7) अगस्त 2020 में मैंने मयंक, आशीष, राजन, गुरमीत व अजय मेहरा के साथ मिलकर रात के समय कलायत जिला कैथल में नहर पर एक मंदिर के बाबा (जिसका नाम रामभज था) की गोली मारकर हत्या की (गिरफ्तारी बकाया)
8) सितंबर 2020 में मैंने मयंक व आशीष के साथ मिलकर नोल्था गांव के पास से दिन के समय एक सेल्समैन से पिस्टल पॉइंट पर 45000 रूपये छीने (गिरफ्तारी बकाया)
9) अगस्त 2020 में मैंने व मयंक ने गांव हलालपुर में मछली फार्म पर रात के समय राजीव निवासी हलालपुर की गोली मारकर हत्या की (गिरफ्तारी बकाया)
10) सितंबर 2020 में मैंने मयंक, राजा, नीरज, प्रीतम के साथ मिलकर भिवाड़ी राजस्थान से 29 लाख रुपए की लूट की (गिरफ्तारी बकाया)
मयंक उर्फ चरखिया का अपराधिक रिकॉर्ड
1) मई 2020 में अपने साथी रोहित उर्फ ढीला निवासी हलालपुर, आशीष निवासी मंडोरा, नरेश उर्फ यीशु निवासी हलालपुर व रोमिल निवासी मंडोरा के साथ मिलकर गांव मंडोरा में शाम के समय संजय की गोली मारकर हत्या की (गिरफ्तारी बकाया)
2) अपने साथियों रोहित, आशीष राजन,गुरमीत व अजय मेहरा के साथ मिलकर कलायत जिला कैथल में एक बाबा की (जिसका नाम रामभज) गोली मारकर हत्या की (गिरफ्तारी बकाया)
3) रोहित उर्फ ढीला निवासी हलालपुर के साथ मिलकर गांव हलालपुर में मछली फार्म पर राजीव निवासी हलालपुर की गोली मारकर हत्या की (गिरफ्तारी बकाया)
4) रोहित उर्फ ढीला, नीरज ,राजा, प्रीतम के साथ मिलकर भिवाड़ी राजस्थान से 29 लाख रुपए की लूट की (गिरफ्तारी बकाया)
5) अपने साथियों और रोहित उर्फ ढीला, आशीष के साथ मिलकर गांव नौल्था से पिस्टल पॉइंट पर एक सेल्समैन से 45000 रूपये की लूट की (गिरफ्तारी बकाया)। गिरफतार आरोपी आशीष पुत्र मुकेश निवासी मंडोरा को न्यायालय में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की गहनता से विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!