करनालगुड़गाँवचंडीगढ़देश-विदेशनूँहपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतमेवातहरियाणा

हरियाणा CM पुर्ववर्ती सरकारों को घेरते हुए कहा हरियाणा के इतिहास में किसानों को सबसे ज्यादा मुआवजा हमारी भाजपा सरकार ने दिया*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा CM पुर्ववर्ती सरकारों को घेरते हुए कहा हरियाणा के इतिहास में किसानों को सबसे ज्यादा मुआवजा हमारी भाजपा सरकार ने दिया*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नूह ;- हरियाणा के इतिहास में किसानों को सबसे ज्यादा मुआवजा हमारी सरकार ने दिया
मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 10 साल की सरकार या उससे पहले भी जितनी सरकारें रही हैं, उन सब सरकारों यानी जब से हरियाणा बना है तबसे सबसे ज्यादा पिछले 8.5 साल में हमारी सरकार ने मुआवजा किसानों को दिया है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने 5600 गांवों में 24 घंटे बिजली देने का काम किया है। बहुत सरकारे आई, जिन्होंने 24 घंटे बिजली देने के नारे दिए लेकिन कोई भी 150 गांवों से ज्यादा कवर नहीं कर पाए। आशा है कि इस साल के अंत तक सभी 6200 गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज देश में सभी प्रांतों में कई मामलों में अग्रणी है और यदि हम जनता के सहयोग से सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास से इसी प्रकार काम करते रहेंगे तो हरियाणा का नाम दुनिया में भी बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!