गाड़ी लोहार कल्याण संघ ने हरियाणा सरकार के उदासीन व्यवहार को लेकर पंचकुला में रोष प्रदर्शन के साथ किया घेराव*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गाड़ी लोहार कल्याण संघ ने हरियाणा सरकार के उदासीन व्यवहार को लेकर पंचकुला में रोष प्रदर्शन के साथ किया घेराव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला :- गाड़ी लोहार कल्याण संघ की तरफ से पंचकुला के वेला विस्टा चौक से प्रदर्शन करते हुए पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस पर पहुंच कर घेराव किया जिसका नेतृत्व गाड़ी लोहार कल्याण संघ के प्रदेश सचिव हनुमान लाडवी ने किया । प्रदर्शन में गाड़ी लोहार समाज से पुरुषों महिलाओं एवं बच्चों सहित सेंकडो की संख्या में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। घेराव के दौरान राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास बोर्ड भारत सरकार के माननीय अध्यक्ष दादा भीखूराम इदाते जी ने बाहर आकर प्रदर्शन कर रहे गाड़ी लोहार संघ से ज्ञापन लिया। *इस रोष प्रदर्शन के तत्काल बाद माननीय मुख्यमंत्री महोदय से वार्ता हुई* उन्होंने पुनर्वास नीति बनाने तक प्रदेश के विभिन्न शहरों में रह रहे घुमंतू गाडिया लोहार समाज के लोगों की झुग्गियां झोपड़ियां तोड़ने पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए कल्याण संघ की ओर से प्रदेश सचिव हनुमान लाडवी मुख्यमंत्री से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास बोर्ड भारत सरकार के पदाधिकारी भी मौजूद थे।आश्वासन व मुख्यमंत्री द्वारा आदेश दिए जाने के बाद अपना रोष प्रदर्शन समाप्त किया।
मुख्य मांगे :- 1.झुग्गी झोपड़ियों की तोड़फोड़ पर तत्काल रोक लगाई जाए स्थाई आवास व्यवस्था नहीं होने तक अस्थाई व्यवस्था की जावे !
2. सरकार विशेष नीति बनाकर गाड़िया लोहार समाज को प्लाट/ स्थाई आवास उपलब्ध करवाएं!
3. विशेष कैंप लगाकर के वंचित समाज सभी दस्तावेज बनाए जावे!
4. शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक सुरक्षा तथा स्वरोजगार का प्रबंध किया जावे!
5. गाड़ी लोहार कल्याण संघ को छात्रावास के लिए निशुल्क भूमि आवंटित की जावे!
आज के प्रदर्शन में गाड़ी लोहार कल्याण संघ के कार्यकर्ताओं मास्टर हरिओम भाकर, रोहतास जी व महेंद्र कुमार फतेहाबाद ,राधेश्याम जी व शोकरण जी सिरसा, राजेश जी हिसार, सोनू जी जींद ,सतीश जी गुरुग्राम, जोगिंदर जी फरीदाबाद सहित सैकड़ों समाज बंधुओं ने भागीदारी की!