Tuesday, December 31, 2024
Latest:
अपराधकरनालकुरुक्षेत्रखेलचंडीगढ़चरखी दादरीज्योतिषदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतभिवानीमहेंद्रगढ़हरियाणा

आरटीए औऱ जीएम जैसे पद पर अन्य विभाग के अफसरों की नियुक्ति से हरियाणा एचसीएस अधिकारियो की हुई है फजीहत! विधानसभा सत्र के बाद खट्टर पुनः करेंगे विचार ?

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आरटीए औऱ जीएम जैसे पद पर अन्य विभाग के अफसरों की नियुक्ति से हरियाणा एचसीएस अधिकारियो की हुई है फजीहत! विधानसभा सत्र के बाद खट्टर पुनः करेंगे विचार ?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा की खट्टर सरकार ने कुछ दिन पहले पत्रकार वार्ता में बताया था कि ट्रांसपोर्ट विभाग में भ्र्ष्टाचार रोकने के लिए अन्य विभागों के अधिकारियों को ट्रांसपोर्ट विभाग में नियुक्त किया जा सकता है। उसके कुछ दिनों बाद ही ट्रांसपोर्ट विभाग में आरटीए औऱ जीएम रोडवेज जैसे महत्वपूर्ण पदों पर पुलिस के डीएसपी स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति कर दी थी। इन नियुक्तियों पर हरियाणा एचसीएस एसोसिएशन दबे मन से खट्टर सरकार के इस फैंसले को उचित नही मान रही है।एचसीएस अधिकारी इन नियुक्तियों को अपनी प्रतिष्ठा से भी जोड़ते हुए देखे जा रहे हैं ! यूं तो खट्टर सरकार नित नए नए प्रयोग करती रहती है। खट्टर सरकार ने पहले से ही कई आईएएस के पदों पर आईपीएस को नियुक्त कर रखा है। अब एचसीएस के पदों पर एचपीएस को भी नियुक्त करना भी शुरू कर दिया है। खट्टर सरकार का यह निर्णय कितना उच्चित है? निजी सुत्रो के अनुसार हरियाणा एचसीएस एसोसिएशन अपने अधिकारों के पाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मिली थी। सीएम खट्टर ने एचसीएस एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि शीघ्र शुरू होने वाले विधानसभा सत्र समाप्ति के बाद आप की मांग पर विचार करेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!