चंडीगढ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पिस्टल सहित ऑपरेशन सेल के हत्थे चढ़ा मर्डर मामले में फरार आरोपी!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पिस्टल सहित ऑपरेशन सेल के हत्थे चढ़ा मर्डर मामले में फरार आरोपी!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चण्डीगढ ;- चंडीगढ यूटी पुलिस के ऑपरेशन सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मर्डर मामले में फरार चल रहे आरोपी शातिर को काबू किया है।जिसकी पहचान ईडब्ल्यूएस कालोनी धनास के रहने वाले 23 साल के बलवंत के रूप में हुई है । पकड़े गए शातिर अपराधी को पुलिस रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड हासिल कर सकती है। मीडिया जानकारी के मुताबिक पता चला है कि ऑपरेशन सेल पुलिस को शनिवार सूचना मिली थी कि मोहाली के बलौंगी में हुए मर्डर मामले में फरार चल रहा आरोपी शातिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंडीगढ़ से मुल्लापुर साइड की तरफ आ रहा है। मामले की सूचना पाते ही ऑपरेशन सेल के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की सुपर विजन में एक टीम गठित की गई। टीम में सब इंस्पेक्टर जगतार सिंह और उनके अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा मामले की सूचना पाते ही बॉटनी गार्डन चंडीगढ़ की तरफ नाका लगा लिया। बताई गई इंफॉर्मेशन के आधार पर जैसे ही शातिर अपराधी आया तो पुलिस को देखकर पीछे की तरफ मुड़ गया। पुलिस में काफी मशक्कत करने के बाद उसे धर दबोच कर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शातिर अपराधी ने मामले का खुलासा किया। पकड़े गए शातिर से पुलिस ने एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। उसने बताया कि 28 अक्टूबर को मोहाली के बलौंगी में संजय नाम के एक व्यक्ति का मर्डर किया था। और उसने पुलिस को बताया कि उसने थाना 36 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत दो वारदातों को अपने साथियों समेत अंजाम दिया था।
जिसमें सेक्टर 52 टीन कॉलोनी के रहने वाले बंटी ने पुलिस को बताया था कि 24 अप्रैल 2020 को पकड़े गए आरोपी शातिर बलवंत और अपने साथ अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता बंटी को तेजधार हथियार डंडो रॉड से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। जख्मी हुए बंटी को सेक्टर 32 के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पकड़ा गया शातिर मामले में काफी समय से फरार चल रहा था। वही दूसरी वारदात सेक्टर 52 के रहने वाले संजय ने पुलिस को बताया था कि 12 अक्टूबर देर रात को 10 से 12 अज्ञात आरोपियों द्वारा गाड़ियों के शीशे तोड़े गए थे। पकड़े गए शातिर के खिलाफ 2017 में रेप का मामला दर्ज है। जिसको मामले में 10 साल की सजा भी हुई थी। पंचकूला में चोरी के मामले में सजा हुई थी। जिसके खिलाफ चंडीगढ़ के कई थानों में चोरी ,डकैती, रोबरी के कई मामले दर्ज हैं।(*अर्थ प्रकाश वेेेब साइट की वाल से*)