Saturday, July 27, 2024
Latest:
देश-विदेश

गब्बर सिंह टैक्स : जेटली ने राहुल की अर्थव्यवस्था पर समझ को लेकर उठाया सवाल

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी को ‘‘गब्बर सिंह टैक्स’’ कहने को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को सवाल किया कि ‘‘वह (राहुल) कितना जानते हैं और वह कब जानेंगे.’’ बीजेपी नेता ने कहा कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष नेहरूवादी विरासत से देश को मिले 17 करों एवं 23 अधिभार से संतुष्ट हैं और क्या ऐसी व्यवस्था चाहते हैं, जहां देश भर में सामानों का मुक्त व्यापार न हो.

जेटली ने एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा, ‘‘अगर कोई इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहता है तो फिर मैं इतना ही कह सकता हूं कि उन्हें कितनी जानकारी है और वह कब जानेंगे.’’ उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति कुछ काम करता है तो तय है कि उसकी सराहना करने वाले लोगों से उसे प्रशंसा मिलेगी और ‘‘उन लोगों की आलोचना का सामना करना होगा, जो या तो इसे समझते नहीं या जिन्हें सुधारों से नुकसान होता हो.’’

यह भी पढ़ें : जीएसटी, यानी ‘गब्बर सिंह टैक्स’ वसूलने वाले कहते थे, ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ : गुजरात में गरजे राहुल गांधी

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मलतब है कि राहुल को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं है, वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने जिस तरह के बयान देखे हैं, मुझे यकीन है कि वह इससे कहीं ज्यादा बेहतर बयान दे सकते थे.’’ जेटली ने कहा कि राहुल को यह पता है कि सभी कांग्रेसी मुख्यमंत्री जीएसटी परिषद द्वारा किए गए हर फैसले में शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!