रोडवेज विभाग में तैनात क्लर्क को रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस ने किया गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोडवेज विभाग में तैनात क्लर्क को रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस ने किया गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फतेहाबाद ;- हरियाणा सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस के दावे धरातल पर खोखले साबित होते दिख रहे है। अब फतेहाबाद रोडवेज विभाग में तैनात एक क्लर्क को रिश्वत लेने के लिए गिरफ्तार किया गया। कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। क्लर्क सुंदरलाल पर आरोप है कि उसने शेरसिंह नामक चालक से ट्रांसफर की एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शेर सिंह ने बताया कि क्लर्क द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर उसने क्लर्क से कुछ कम करने को कहा तो डील चार हजार रुपए में तय हुई। जिसके बाद चालक शेर सिंह ने मामले की सूचना विजीलेंस को दे दी। विजीलेंस की टीम इंस्पेक्टर गुंरमीत के नेतृत्व फतेहाबाद पहुंची और उपायुक्त से अनुमति के बाद रेड की कार्रवाई शुरु कर दी। शेर सिंह को क्लर्क को पैसे देने के लिए भेज दिया गया। जैसे ही शेर सिंह ने क्लर्क सुंदर को पैसे दिए और सुंदरलाल डिपो से बाहर आया तो विजीलेंस ने उसे वहीं दबोच लिया।