Sunday, June 30, 2024
Latest:
अपराधअम्बालाकरनालकुरुक्षेत्रचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरोहतकसोनीपतहरियाणाहिसार

मिशन-75 हासिल करने के लिए पार्टी ने अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतारा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मिशन-75 हासिल करने के लिए पार्टी ने अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतारा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- लोकसभा के बाद अब विधानसभा का चुनावी रण फतह करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। मिशन-75 पार हासिल करने के लिए पार्टी ने अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्र-प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों एवं संगठन के वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र सौंपे हैं। ये नेता हर मंडल की तीन-तीन बैठकें लेकर भाजपा नेता स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं के मन की बात जानेंगे। उसके आधार पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए योजना बनाई जाएगी। विधानसभा क्षेत्रों में लगी इन नेताओं की ड्यूटियां
. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, करनाल
. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला कलायत, शाहाबाद व नरवाना,
. केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पटौदी व वल्लभगढ़
. केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पानीपत ग्रामीण, गन्नौर व होडल
. केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया, यमुनानगर व लाडवा,
. राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह, डूमरखां लोहारू व नलवा
. राज्यसभा सदस्य जनरल डीपी वत्स, सफीदों और उकलाना
. शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा चरखी दादरी, तोशाम व बेरी,
. वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, जुलाना, ऐलनाबाद व झज्जर में,
. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, पंचकूला, जगाधरी व पानीपत शहर
. कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, महम, हथीन व पृथला
. लोकनिर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, बहादुरगढ, नूंह व बडखल
. शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, अंबाला शहर, साढौरा व कैथल,
. परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, असंध, बरोदा व महेंद्रगढ,
. उद्योग मंत्री विपुल गोयल, करनाल, रोहतक व बादशाहपुर
. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज, पिहोवा, रानिया व नारनौंद
. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कृष्ण बेदी नारायणगढ़, रादौर व टोहाना
. सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, सिरसा, फिरोजपुर झिरका व फरीदाबाद
. जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, बरवाला व नांगल चैधरी
. सांसद धर्मबीर सिंह, सोहना व नारनौल
. सांसद बृजेंद्र सिंह, डबवाली व आदमपुर
. सांसद रमेश कौशिक गोहाना
. सांसद सुनीता दुग्गल, रतिया व राई
. सांसद डॉ. अरविंद शर्मा इसराना, गढ़ी सांपला किलोई व जींद
. सांसद संजय भाटिया, फतेहाबाद, हिसार व हांसी
. सांसद नायब सिंह सैनी कलानौर, मुलाना, कालका व थानेसर
. विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता बावल, कालांवाली व समालखा
. विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, खरखौदा व पूंडरी,
. विधायक डॉ. कमल गुप्ता, पुन्हाना, अटेली व बाढडा
. प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुरेश भट्ट, गुहला, इंद्री, सोनीपत व कोसली
. प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, गुरुग्राम, घरौंडा, रेवाडी व पलवल, फरीदाबाद एनआईटी
. प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, अंबाला कैंट, नीलोखेड़ी, उचाना कलां व बवानी खेड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!