स्वर्गीय विधायक हरिचंद मिड्डा के नाम से गांव ढांडाखेड़ी में खोला सिलाई सेंटर ;- डॉ कृष्ण मिड्डा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
स्वर्गीय विधायक हरिचंद मिड्डा के नाम से गांव ढांडाखेड़ी में खोला सिलाई सेंटर ;- डॉ कृष्ण मिड्डा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद ;- जींद के विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने भी अपने पिता की तरह अपने क्षेत्र के वासियों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करवा रखी है। इसी कड़ी में विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा ने अपने पिता के नाम पर गांव ढांडाखेड़ी में महिलाओं की समस्याओं को समझते हुए एक सिलाई सेंटर खोला है। उन्होंने महिलाओं को सम्मान देते हुए गांव की महिला सरपंच से सेंटर का उद्घाटन करवाया। रविवार को गांव ढांडाखेड़ी में सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया। इस सिलाई सेंटर में महिलाओं को मुफ्त में सिलाई सिखाई जाएगी। यह सिलाई सेंटर विधायक पिता स्व. डा. हरिचंद मिढ़ा की याद में विधायक के निजी कोष से चलाया जाएगा। इस सिलाई सेंटर में मशीनों के प्रबंध से लेकर सिखाने वाली महिला को वेतन का प्रबंध स्वयं विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा करेंगे। डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को इस तरह से प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है क्योंकि आज ग्रामीण आंचल मे कला से निपुण महिलाएं सुविधाएं ना होने की वजह से अपने रोजगार के साधन नहीं जुटा पा रही हैं। ऐसे में इस तरह के केंद्रों से घरेलू महिलाएं कामकाजी महिलाएं हो जाएंगी और वो समाज को नई दिशा देने का काम तो करेंगी ही साथ ही परिवार का आर्थिक भार उठाने में भी सक्षम होंगी। डा. मिढ़ा ने कहा कि उनके पिता की सोच थी कि किस कद्र गरीब व्यक्ति की मदद कर उसको समाज का समान भागीदार बनाया जाए और उसका उत्थान हो, उन्हीं की सोच के अनुरूप अंत्योदय यानि हर अंतिम व्यक्ति के उत्थान को लेकर वो भी उनके नक्शे कदम पर आगे बढऩे का काम का कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमत्री मनोहरलाल की सोच भी यही है कि हर व्यक्ति का उत्थान हो और यह उत्थान तभी हो सकता है जब हर हाथ कुशल होगा। इसी सोच के अनुरूप यह सिलाई सेंटर खोला गया है। इस मौके पर गांव के संरपंच स्वरूप सिंह, किताब सिंह, सूबेदार राधेश्याम शर्मा सहित गांव के मौजिज लोग मौजूद रहे।