करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणाहिसार

सतलोक आश्रम के संत रामपाल को ड्रग एवं कॉस्मेटिक मामले में अदालत ने किया बरी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सतलोक आश्रम के संत रामपाल को ड्रग एवं कॉस्मेटिक मामले में अदालत ने किया बरी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;-बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट से जुड़े मामले में अदालत ने आश्रम संचालक रामपाल समेत 5 आरोपियों को बरी कर दिया है। इस मामले में आरोपित रामपाल व राजेन्द्र फिलहाल कस्टडी में हैं वहीं विजेंद्र व बलजीत जमानत पर थे। एक अन्य आरोपित ओमप्रकाश हुड्डा की मौत हो चुकी है। सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आश्रम में छानबीन की थी। इस दौरान टीम को आश्रम से प्रतिबंधित दवाइयं बरामद हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आश्रम संचालक रामपाल व 4 अन्यों पर ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। उल्लेखनीय है कि बरवाला के सतलोक आश्रम में नवंबर 2014 में पुलिस और आश्रम अनुयायियों के बीच हिंसक झड़प, आगजनी हुई थी जिसमें आश्रम के पांच अनुयायी की मौत हो गई थी। अनुयायियों की मौत मामले में आश्रम संचालक रामपाल सहित 22 को आजीवन कारावास की कैद भी हो चुकी है, जबकि देशद्रोह के मामला अदालत में विचाराधीन है। नवंबर 2014 में हाईकोर्ट ने करौंथा में युवक की मौत मामले में रामपाल को पेश होने के आदेश दिए थे। 5 नवंबर, 2014 को हाईकोर्ट ने रामपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। 10 नवंबर को पुलिस के पास रामपाल को कोर्ट में पेश करने का समय था। रामपाल को समर्थकों ने अस्वस्थ बताकर पेश नहीं होने दिया था। रामपाल के हाईकोर्ट में पेश नहीं होने पर सरकार और प्रशासन को फटकार लगी थी। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया, जो 10 दिन चला था। 18 नवंबर, 2014 को पुलिस ने रामपाल की गिरफ्तारी के लिए आश्रम में प्रवेश करना चाहा तो समर्थकों से टकराव हुआ था। 19 नवंबर तक रामपाल समर्थकों और पुलिस के बीच टकराव रहा। इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!