7 आईएएस व 13 स्टेट कैडर के अधिकारी तब्दील,सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
7 आईएएस व 13 स्टेट कैडर के अधिकारी तब्दील,सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
शिमला ;- हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सात आईएएस और 13 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं इनमें से कुछ को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपे गए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विदेश दौरे के लिए शुक्रवार को शिमला से रवाना होने से पहले तबादलों को मंजूरी दे दी। तबादला आदेशों के अनुसार सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज डॉ. रविंद्र नाथ बत्त को सचिव आईपीएच का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।इसके अलावा सचिव वित्त अक्षय सूद को सचिव सहकारिता, बलबीर चंद बडालिया को एमडी सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के साथ-साथ सचिव मत्स्य, नगर आयुक्त धर्मशाला कदम संदीप वसंत को एमडी कम सीईओ धर्मशाला स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं, आईएएस राखिल काहलों को सचिव एचपी पब्लिक सर्विस कमीशन, स्थानांतरणाधीन चल रहे अश्विनी कुमार चौधरी को सेटेलमेंट अफसर कांगड़ा मंडल और एसडीएम सुंदरनगर डॉ. अमित कुमार को एसडीएम भोरंज लगाया गया है।
वहीं, निदेशक कार्मिक एचपी पावर कॉरपोरेशन नीरज कुमार को विशेष सचिव उद्योग एवं वन लगाया गया है। इसके साथ ही वह नियंत्रण प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। वहीं, नियुक्ति का इंतजार कर रहे मनमोहन शर्मा को निदेशक कार्मिक व निदेशक वित्त एचपी पावर कॉरपोरेशन, सेटेलमेंट अफसर कांगड़ा मंडल रहे अश्विनी राज शाह को अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं कांगड़ा, सतीश कुमार द्वितीय को सीएसके कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से अतिरिक्त निदेशक राजस्व ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जोगिंदर नगर, संयुक्त सचिव आबकारी एवं कराधान वीरेंद्र शर्मा को संयुक्त सचिव सहकारिता और ट्रेनिंग व विदेश असाइनमेंट का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
एसडीएम मनाली अश्वनी कुमर को एडीएम पूह, संयुक्त सचिव ट्रेनिंग संदीप सूद को रजिस्ट्रार सीएसके कृषि विश्वविद्यालय, संयुक्त निदेशक राजस्व ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जोगिंदर नगर रहे डॉ. चरंजी लाल को संयुक्त निदेशक डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर, डॉ. विशाल शर्मा को एसडीएम पधर से आरटीओ कांगड़ा, एसडीएम भोरंज राहुल चौहान को एसडीएम सुंदर नगर, एडीएम पूह रहे शिव मोहन सिंह को एसडीएम पधर और आरटीओ कांगड़ा संत राम को सदस्य सचिव, राज्य महिला आयोग लगा दिया है। वहीं, एबीवी माउंटेनीयरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के संयुक्त निदेशक रमन घरसांघी को एसडीएम मनाली का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।