कारोबारखेलचंडीगढ़जॉब करियरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफैशनमनोरंजनशिक्षाहरियाणा

नोकरियाँ पाने का नया साधन, गूगल का यह नया फीचर*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नोकरियाँ पाने का नया साधन, गूगल का यह नया फीचर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भारत देश :- नई नौकरी ढूंढना बेहद मुश्किल है। ऑनलाइन कई ऐसी साइट्स हैं जो नई जॉब ढूंढने में मदद करती हैं। लेकिन बार-बार इन साइट्स पर जाकर अपने मुताबिक नौकरी तलाशना भी एक मुश्किल टास्क है। इसी परेशानी को देखते हुए गूगल ने एक नया फीचर जारी किया है जिसके जरिए यूजर मोबाइल और डेस्कटॉप से आसानी से नौकरी ढूंढ पाएंगे। इसके लिए उन्हें केवल jobs near me टाइप करना होगा। या फिर आप जिस भी सेक्टर में नौकरी तलाश रहे हैं उसका कीवर्ड डालकर सर्च करें जैसे teaching jobs आदि। इंटरनेट पर मौजूद सभी जानकारी की लिस्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगी। इसमें कंपनी का नाम समेत जॉब की सभी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगी।अगर आप किसी विशेष जॉब की तलाश में हैं तो स्क्रॉल डाउन कर कैटेगरी, टाइटल और रोजगार का प्रकार जैसे डिटेल्स देनी होंगी। यूजर्स का ज्यादातर समय ये ढूंढने में ही निकल जाता है कि किस वेबसाइट पर नई जॉब के बारे में पोस्ट किया है। इसमें आप कस्टम सर्च को सेव कर सकते हैं और ईमेल्स अलर्ट के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं। ऐसे में जब भी आपके मुताबिक कोई जॉब पोस्ट की जाएगी तो आपके पास उसकी नोटिफिकेशन आ जाएगी।फिलहाल यह फीचर केवल अमेरिका में ही उपलब्ध कराया गया है। खबरों की मानें तो गूगल जल्द ही इस सर्विस को बाकि के देशों में भी जारी करेगा। गूगल ने इस सर्विस के लिए लिंकडिन, मॉन्सटर, वेअप, डायरेक्टइंप्लोयर्स, कैरियरइंप्लोयर्स, ग्लासडोर और फेसबुक से करार किया है। वहीं, इनके अलावा जो छोटी-छोटी कंपनियां हैं उनके लिए गूगल ने डॉक्यूमेंटशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!