BRICS समिट में PM मोदी का चीन को इशारा- शांति के लिए सहयोग बेहद जरूरी
डोकलाम विवाद के बाद ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी के पहुंचने पर शी जिनपिंग ने जहां मिलजुल कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात की तो वहीं पीएम मोदी ने भी यहां सुरक्षा को लेकर भारत का रुख स्पष्ट किया। पीएम ने अपने संबोधन में कई मुद्दों को शामिल किया, लेकिन इसमें सबसे अहम सुरक्षा का मुद्दा था।
मोदी ने सभी देशों को संदेश देते हुए साफ किया कि सुरक्षा का मुद्दा बेहद अहम है और सभी देशों को शांति के लिए सहयोग करना होगा। हमारा देश युवाओं का देश है, हमने काले धन के खिलाफ लड़ाई छेड़ी और वो अभी भी जारी है। पीएम मोदी ने भारत का लक्ष्य विकास को अहमियत देना बताया। उन्होंने ये भी कहा कि स्मार्ट सिटी, स्वास्थय, शिक्षा में सुधार पर जो देना है।