Sunday, June 30, 2024
Latest:
खेलजॉब करियर

नई तबादला नीति से पुलिस महकमे में हड़कम्प

लखनऊ (ब्यूरो रिपोर्ट) उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था लागू करने के लिए रिटायरमेंट में बदलाव के साथ साथ पुलिस को लेकर कई अहम फैसले योगी सरकार ने लिए हैं। इन्हीं सबके बीच अब जो तबादला नीति सरकार के द्वारा लागू की गयी है उस नीति के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस की नींद उड़ गई है और तबादला नीति को लेकर इन दिनों महकमे में यह मुद्दा बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश के थानों और चौकियों में तैनात प्रभारियों की तैनाती का समय 6 महीने तय कर दिया गया है। साथ ही थानों में तैनात आरक्षियों को भी अब एक साल में तबादला नीति के अंतर्गत कर दिया गया है। यानि अब थाना प्रभारी 6 माह तक ही एक थाने पर तैनात रह सकते हैं और साथ ही कोर्ट मुंशी और पैरोकार भी अब इस तबादला नीति के अंतर्गत आएंगे।
बता दें कि सरकार के इस आदेश के बाद जहां पुलिस महकमे में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों में गुस्सा भी नजर आ रहा है। साथ ही कुछ पुलिस कर्मियों का कहना है कि इस प्रक्रिया से पुलिस का मनोबल गिरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!