लोकसभा सीटों की रिपोर्ट से सन्तुष्ट हुए मुख्यमंत्री, शीघ्र ही विधानसभा चुनाव के संदर्भ में काम करने के दिए निर्देश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लोकसभा सीटों की रिपोर्ट से सन्तुष्ट हुए मुख्यमंत्री, शीघ्र ही विधानसभा चुनाव के संदर्भ में काम करने के दिए निर्देश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- प्रदेश में आम चुनाव के छठे चरण के मतदान उपरांत सोमवार को भाजपा ने सभी 10 लोकसभा सीटों को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट ली तथा प्रत्याशियों से लेकर प्रभारी, संयोजकों से भी फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी समीक्षा से संतुष्ट नजर आए तथा उन्होंने शीघ्र ही विधानसभा चुनाव के संदर्भ में काम करने के लिए निर्देश दिए। बाद दोपहर प्रदेश पार्टी कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, प्रदेश महामंत्री संगठन सुरेश भट्ट एवं एडवोकेट वेदपाल सहित एक-एक लोकसभा सीट पर समीक्षा की। बैठक में करनाल प्रत्याशी संजय भाटिया, रोहतक प्रत्याशी डॉ अरविंद शर्मा, भिवानी-महेंद्रगढ़ प्रत्याशी धर्मबीर सिंह, कुरुक्षेत्र प्रत्याशी नायब सिंह सैनी, सोनीपत प्रत्याशी रमेश चन्द्र कौशिक, सिरसा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल, राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक महिपाल ढांडा, वीरकुमार यादव, अरविंद यादव समेत सभी लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, लोकसभा संयोजक-सह संयोजक से प्रत्येक विधानसभा अनुसार फीडबैक लिया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फीडबैक में संगठनात्मक लक्ष्यों की पूर्ति से लेकर विरोधी प्रत्याशियों से मुकाबले के लिए अपनाई गई रणनीति की भी जानकारी ली। उन्होंने लोकसभा स्तर पर काम करने वाली पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस बार भाजपा प्रदेश की सभी सीटों को जीत कर पार्टी को केंद्रीय स्तर पर मजबूत करने जा रही है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने भी पन्ना प्रमुख स्तर पर हुए काम की समीक्षा की। लोकसभा प्रभारियों ने बताया कि पन्ना प्रमुख इस लोकसभा चुनाव में अहम कड़ी के तौर पर काम कर रहे थे, जिससे विरोधी दलों द्वारा भ्रामक प्रचार का करारा जवाब दिया गया।