Thursday, July 4, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतशिक्षाहरियाणा

हरियाणा डीपीआर समीरपाल सरो ने किया मतदान,चंडीगढ़ में 5.30 बजे तक 64 फीसद हुआ मतदान*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा डीपीआर समीरपाल सरो ने किया मतदान,चंडीगढ़ में 5.30 बजे तक 64 फीसद हुआ मतदान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए रविवार को सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हरियाणा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक समीरपाल सरो ने भी अपनी पत्नी संग सुबह सुबह मतदान किया। उन्होंने बताया इस महापर्व में भाग लेना अति आवश्यक है। मतदाता केंद्रों के बाहर सुबह से लोग लाइनों में लग गए थे। शाम 6 बजे तक चलने वाली वोटिंग में शाम 5:00 बजे तक 64 फीसद वोटिंग हुई है, जिसमें से 2,16,485 पुरुष और 1,98,955 महिलाओं ने वोट किया है। इसके अलावा 21 में से केवल 6 थर्ड जेंडर ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव में जबरदस्त सुरक्षा होने के बावजूद भी एक मतदाता मोबाइल लेकर घुसा अंदर और वोटिंग करते समय पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस सीट से कुल 36 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चंडीगढ़ में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने की मंजूरी नहीं है इसलिए लोग अपने जानकारों को ही बाहर मोबाइल फोन पकड़ा कर जा रहे हैं। सेक्टर 29 ट्रिब्यून मॉडल स्कूल स्कूल के पोलिंग बूथ पर 41 नंबर ईवीएम खराब होने की वजह से वोटरों को इंतजार करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!