26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाला अधिकारी 2 दिन बाद विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाला अधिकारी 2 दिन बाद विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत (राजेश ओबराय):- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाला अधिकारी 2 दिन के बाद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हो गया। हरियाणा विजिलेंस ने शुक्रवार की शाम को पानीपत जिला बागवानी अधिकारी महावीर शर्मा को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट समेत अन्य आरोपों में थाना विजिलेंस करनाल में केस दर्ज करवाया गया है। विजिलेंस ने केस दर्ज करने के बाद महावीर शर्मा को थाना सिटी पुलिस को सौंप दिया है। आज आरोपित महावीर शर्मा को विजिलेंस पानीपत की कोर्ट में पेश करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पत्थरगढ के किसान तनवीर को पानीपत जिला बागवानी विभाग से बेलदार सब्जी की खेती के लिए उनके नाम अलॉट दो एकड की सब्सिडी 80 भुगतान लेना था। वहीं डीएचओ महावीर शर्मा ने तनवीर को 80 हजार रुपये का भुगतान करने की एवज में तीस हजार रूपये की रिश्वत मांगी। तनवीर ने रिश्वत देने से इंकार कर दिया। इसके चलते महावीर शर्मा ने तनवीर की फाइल रोक दी। इधर, तनवीर ने विजिलेंस से इस मामले की शिकायत की। विजिलेंस के डीएसपी नरेंद्र हुड्डा ने पूरे मामले की जानकारी जिला मजिस्ट्रेट सुशील को देकर कार्रवाई की अनुमति ली। जबकि डीएम सुशील कुमार ने कार्रवाई के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया।