सियासत पर भारी पड़ते सिनेमा कलाकार, अनेकों एक्टर बन चुके हैं राजनेता*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सियासत पर भारी पड़ते सिनेमा कलाकार, अनेकों एक्टर बन चुके हैं राजनेता*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- हिंदुस्तान की राजनीति में एकाएक फिल्मी दुनिया का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। यदि बात सियासत की जाए तो हिंदुस्तान की सियासत में शायद ही ऐसी कोई राजनीतिक पार्टी होगी जिसके अंदर फिल्मी दुनिया की चमक न समाई हो। सियासत ने फिल्मी दुनिया के लोगों का सहारा ना लिया हो। यदि इसी तरह फिल्मी लोगों का राजनीतिक पार्टियां सहारा लेती रही तो वह दिन दूर नहीं जब सियासत पर सिनेमा पूरी तरह से भारी पड़ेगा और राजनेताओं की कदर कम और फिल्मी दुनिया के लोगों की राजनीति में अहमियत ज्यादा होगी। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को अपने कार्यों पर भरोसा ही नहीं रहा इसलिए ही वह फिल्मी लोगों का सहारा लेती फिर रही है। इस लोकसभा चुनाव-2019 की सियासत में सिनेमा खूब चमक देखने को मिल रही है। सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े फिल्मी चेहरों को अपनी ओर घसीटने में लगी हुईं है।वहीँ कई फिल्मी दिग्गज राजनीति में अपना कदम रख चुके हैं कई रख रहें हैं और कई आगे रखेंगे। लेकिन इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अरुण बख्शी ने बीजेपी का दामन थाम राजनीति की दुनिया में अपना पहला कदम रख दिया है। अभिनेता अरुण बक्शी छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। बता दें कि अरुण 100 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनका जन्म पंजाब में हुआ और लुधियाना से उन्होंने कॉलेज पास किय| साल 1981 में उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की|
ज्ञाक्त रहे कि अरुण के अलावा और भी कई सितारें हैं जो बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।