एनसीईआरटी की नकली किताबें बेचने की सूचना पर विजिलेंस ने सेक्टर 22 व 23 के दो बूक डिपो पर की छापेमारी, एनसीईआरटी की किताबें करी जब्त*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एनसीईआरटी की नकली किताबें बेचने की सूचना पर विजिलेंस ने सेक्टर 22 व 23 के दो बूक डिपो पर की छापेमारी, एनसीईआरटी की किताबें करी जब्त*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- चंडीगड़ में एनसीईआरटी के ओरिजनल किताबों की जगह बेची जा रही डूप्लीकेट किताबों की सूचना पर विजिलेंस और एनसीईआरटी की संयुक्त टीम ने दो बूक डिपो पर छापेमारी कार्रवाई की। सेक्टर.22 और 23 में की गई इस छापेमार कार्रवाई में विजिलेंस की टीम ने बूक शॉप पर मौजूद स्टॉक सीज कर लिया है। जिसे जांच के लिए एनसीईआरटी को भेजा जाएगा। वहीं शहर में एनसीईआरटी की नकली किताबें बेचने की शिकायतें लगातार शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के पास आ रही थीं। विजिलेंस सचिव बीएल शर्मा ने शहर में अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि शहर के सेक्टर.22 और 23 में मौजूद बूक शॉप्स पर एनसीईआरटी के नाम पर डूप्लीकेट किताबें बेची जा रही है। जिसके बाद एनसीईआरटी और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने सेक्टर.22 के हैप्पी बूक डिपो और सेक्टर.23 के सुरेश बूक डिपो पर छापेमार कार्रवाई की। इस रेड के दौरान विजिलेंस की टीम ने शॉप पर मौजूद स्टॉक को चैक किया। जिसके बाद वहां मौजूद एनसीईआरटी की किताबों को जब्त कर सीज कर लिया गया है। मामलें के बारे में डीएसपी विजिलेंस दीपक यादव का कहना है कि किताबों को एनसीईआरटी को भेजा जाएगा। जिससे की यह साफ हो सके की दुकान में मौजूद किताबें एनसीईआरटी की है या फिर दुकानदार डूप्लीकेट किताबें बेच रहे थे। रिपोर्ट आने के बाद यदि पाया गया कि यह किताबें डूप्लीकेट थी तो सबंधित दुकानदार पर जालसाजी, कॉपी राइट एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा।