कार्बेट पार्क के जंगल में बाघिन की मौत से हडकम्प
कालागढ़। कार्बेट नेशनल पार्क के जंगल में बाघिन की मौत से विभागीय अधिकारियों में हडकम्प मच गया। हांलाकि कार्बेट प्रशासन द्वारा आपसी संघर्ष के दौरान बाघिन की मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कार्बेट नेशनल पार्क की ढेला रेंज के जंगल में सावल्दे ब्लाक के कक्ष संख्या 58 में स्थित वन गुर्जरां के डेरों के समीप मंगलवार को सुबह गश्त के दौरान वनकर्मियों को बाघिन का शव पडा मिला।
गश्ती दल तथा गूर्जरां द्वारा बाघिन के शव की जानकारी मिलने के बाद डीएफओ नेहा वर्मा तथा उपप्रभागीय वनाधिकारी आरके तिवारी सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। माना जा रहा है कि आपसी संघर्ष के दौरान हमलावर बाघ द्वारा बाघिन की गर्दन पर हमला किये जाने से उसकी गर्दन की श्वासनली कटने सहित फेफड़े भी चोटिल हो जाने के चलते बाघिन की मौके पर ही मौत हो गयी।
विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्बेट टाईगर रिजर्व के पशु चिकित्साधिकारी डॉ× दुष्यंत कुमार तथा डॉ× योगेश कुमार ने संयुक्त रूप से बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद बाघिन के शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया।
घटना के बाद हमलावर घायल बाघ द्वारा हमले की आशंका के चलते ग्राम हाथीडंगर के ग्रामीण भयभीत हैं। हांलाकि विभागीय स्तर पर हमलावर बाघ की तलाश के लिये दो टीमें गठित की गयी हैं।