Monday, January 12, 2026
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने कहा विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब हर मां, बहन और बेटी होगी स्वस्थ*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने कहा विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब हर मां, बहन और बेटी होगी स्वस्थ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अंबाला ;- अंबाला शहर के नया बांस क्षेत्र में नमो शक्ति रथ आपके द्वार अभियान के अंतर्गत निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर महिलाओं से संवाद किया और अभियान के व्यापक सामाजिक प्रभाव पर प्रकाश डाला। उनके आगमन पर स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि नमो शक्ति रथ केवल एक स्वास्थ्य अभियान नहीं है, बल्कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्तन कैंसर जांच अभियान बनने की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं तक घर-द्वार पर पहुंचकर जांच सुविधा उपलब्ध कराना, न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर एक नया उदाहरण स्थापित कर रहा है।
सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के कैंसर के खिलाफ यह लड़ाई केवल चिकित्सा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी सामाजिक संवेदनशीलता और प्राथमिकताओं की भी परीक्षा है। स्वस्थ नारी, सशक्त भारत की भावना के साथ नमो शक्ति रथ महिलाओं को डर से नहीं, बल्कि जानकारी, भरोसे और समय पर जांच से जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करना है, तो हर मां, बहन और बेटी को ऐसी बीमारियों के भय से मुक्त करना होगा, जिनका समय रहते इलाज संभव है। किसी भी राष्ट्र की वास्तविक शक्ति उसकी आर्थिक वृद्धि या तकनीकी क्षमता से अधिक, उसकी महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा और स्वास्थ्य में दिखाई देती है। आज महिलाओं की सेहत में किया गया निवेश, देश के भविष्य में किया गया निवेश है। कार्यक्रम में महापौर शैलजा सचदेवा, मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*हरियाणा की 75,000 महिलाओं तक पहुंचने का लक्ष्य, वैश्विक मॉडल बनने की तैयारी*
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने जांच करवाई और आवश्यक सावधानियों की जानकारी प्राप्त की। प्रत्येक मोबाइल स्वास्थ्य वैन आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है, जहां प्राथमिक स्तर पर स्तन कैंसर जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए जा रहे हैं। सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि नमो शक्ति रथ की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर की गई थी और आगामी महीनों में इस अभियान के माध्यम से हरियाणा की 75,000 महिलाओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। प्रतिदिन प्रत्येक जिले के एक गांव को कवर करने की इस योजना को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने की तैयारी है, जिससे यह अभियान दुनिया का सबसे बड़ा सामुदायिक स्तन कैंसर जांच मॉडल बन सके। डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड के एकीकरण और चिन्हित मामलों को सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व तृतीयक संस्थानों से जोड़कर शीघ्र पहचान को समय पर उपचार में बदला जा रहा है।
नेपाल में गोल्ड मेडल जीतने वाली सवनीत कौर को सांसद का आशीर्वाद
इसी कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने गांव धुराला की निवासी सवनीत कौर को सम्मानित किया, जिन्होंने नेपाल में आयोजित 12वीं इंडो-नेपाल स्केटिंग प्रतियोगिता में 5 से 9 वर्ष आयु वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर अंबाला और देश का नाम रोशन किया। सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने बच्ची का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हरियाणा खेल प्रतिभाओं की भूमि है और यहां के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सवनीत को भविष्य में और बड़े मंचों पर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!