केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने नीलोखेड़ी में वर्षों से बंद पड़े मुद्रणालय भवन का दौरा कर ली सुध*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने नीलोखेड़ी में वर्षों से बंद पड़े मुद्रणालय भवन का दौरा कर ली सुध*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नीलोखेड़ी ;- केंद्रीय बिजली, आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीलोखेड़ी में केन्द्र सरकार के बंद पड़े भारत सरकार मुद्रणालय के भवन व आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण किया। विधायक भगवानदास कबीरपंथी, नपा चेयरपर्र्सन सनमीत आहूजा व उनके पति सतनाम आहूजा व डीसी उत्तम सिंह समेत ने उनका स्वागत किया। विधायक ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि 2 दशक पूर्व तक इस मुद्रणालय में करीबन 1 हजार कर्मचारी काम करते थे, लेकिन किसी कारण भर्ती न होने से कर्मचारी सेवानिवृत होते चले गए और मुद्रणालय के बंद होने से पूर्व कुछ दर्जन कर्मचारी ही शेष बचे थे, जिन्हे यहां से स्थानांतरित कर दिया गया।
एसडीएम अशोक कुमार ने मंत्री को मुद्रणालय भवन और कॉलोनी के साथ-2 संबंधित विभाग की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। एसडीएम ने बताया कि शहर के बीचों-बीच अलग-2 स्थान पर भारत सरकार मुद्रणालय की करीबन 36 एकड़ भूमि है। इसमें मुद्रणालय का भवन, आवासीय काॅलोनियां व कुछ जगह खाली पड़ी है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस भूमि से संबंधित दस्तावेजों की रिपोर्ट बनाकर उनके कार्यालय में भेजें।

