1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल बने हरियाणा के नए डीजीपी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल बने हरियाणा के नए डीजीपी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार ने नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए 1992 बैच के वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अजय सिंघल को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अजय सिंघल वर्तमान में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस ब्यूरो) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान डीजीपी ओम प्रकाश सिंह आज (31 दिसंबर) रिटायर हो रहे हैं जिसके बाद अजय सिंघल प्रदेश पुलिस की कमान संभालेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने यह नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा भेजे गए पैनल से की है। पैनल में आईपीएस शत्रुंजीत कपूर और आलोक मित्तल के नाम भी शामिल थे।

