अभय चौटाला ने स्पीकर से पांच बागी विधायकों पर कार्यवाही करने की मांग, नेता प्रतिपक्ष के पद से दिया इस्तीफा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अभय चौटाला ने स्पीकर से पांच बागी विधायकों पर कार्यवाही करने की मांग, नेता प्रतिपक्ष के पद से दिया इस्तीफा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अभय चौटाला ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि स्पीकर के सैकेट्री को हमने लिखित में शिकायत दी है और पार्टी के पांच बागी विधायकों को डिसक्वालीफाई करने की मांग की है। अभय सिंह ने बताया कि मैंने नेता प्रतिपक्ष के पद से भी विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा दे दिया है। चौटाला ने बताया कि आज उन्होने विधानसभा स्पीकर को इस बारे में शिकायत दी है। उन्होने बताया कि जो खुद को जजपा समर्थित बताते हैं और रणबीर गंगवा बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनके बारे में विधानसभा स्पीकर को जानकारी दे दी गई है और उनको डिस्क्वालीफाई करने की मांग की गई है।अभय चौटाला ने बताया कि दुष्यंत चौटाला ने इनेलो की तरफ से चुनाव जीता था और वो इनेलो के सांसद होते हुए अब जेजेपी की सभाओं में शामिल हो रहे हैं। इसलिए पार्टी की तरफ से कल लोकसभा स्पीकर को दुष्यंत चौटाला को डिसक्वालीफाई करने के लिए पत्र लिखेंगे। अभय चौटाला ने बताया कि जो लोग पार्टी के साथ गद्दारी करते हैं उनको प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होने बताया कि जिन्होने भी पार्टी के साथ गद्दारी की है वो लोकसभा और विधानसभा का दरवाजा दोबारा नहीं देखा है।