दिल्ली में कांग्रेस ने एकजुट होने का किया दावा,पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का बढ़ा राजनीतिक कद*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली में कांग्रेस ने एकजुट होने का किया दावा,पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का बढ़ा राजनीतिक कद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- वैसे तो पूरे देश मे कांग्रेस संघर्ष करते नजर आ रही है और लोकसभा चुनावों में जीत का दावा भी कर रही है। परंतु हरियाणा में बिखरे कांग्रसियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। जिसके चलते आज कांग्रेस की तरफ से दिल्ली में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को मंच पर मान सम्मान देकर कांग्रेस ने एक तीर से दो निशाने खेलने का काम किया है। कुलदीप बिश्नोई को भी संदेश दे दिया है तथा चंद्रमोहन की ताकत को भी पहचान लिया है। माना यह जा रहा है कि इस बैठक में 26 मार्च से शुरु होने वाली कांग्रेस की यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जा सकती है। बैठक में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस समन्वय समिति के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, नवीन जिंदल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक तंवर, अवतार सिंह भड़ाना, किरण चौधरी, चंद्रमोहन बिश्नोई, कुमारी शैलजा, आफताब अहमद समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे हुए हैं। वहीं इस बैठक में कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे हैं। कांग्रेस की तरफ से 26 मार्च से लेकर 30 मार्च तक यह यात्रा निकालने की घोषणा की गई थी। यह यात्रा गुरुग्राम से शुरु होगी और फरीदाबाद पलवल में समापन होगा। वहीं इस यात्रा के दौरान कांग्रेस की तरफ से कार्यकर्ताओं का मूड देखने की भी कोशिश कांग्रेस की तरफ से की जाएगी वहीं इस यात्रा के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में उम्मीदवारों के नाम फाइनल होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि इस यात्रा के जरिये पूरे प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से हवा तैयार की जाएगी वहीं इस यात्रा की रिपोर्ट कांग्रेस हाइकमान को सौंपी जाएगी। यात्रा के जरिये कांग्रेस की तरफ से टिकट के दावेदारों की भी इस यात्रा के दौरान प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।