साइबर क्राइम ने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेन्ट करके मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर ठगी करने के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
साइबर क्राइम ने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेन्ट करके मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर ठगी करने के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुड़गांव ;- साइबर क्राइम वेस्ट थाना पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेन्ट करके मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर ठगी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने आरोपियों से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। दरअसल, साइबर क्राइम वेस्ट थाना पुलिस में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक इन्वेस्टमेंट का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए गए लिंक पर जब उसने क्लिक किया तो यह एक टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया। जिन ग्रुप में इसे क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया गया और इसके साथ धोखाधङी करके ठगी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले में एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की अगुवाई में साइबर क्राइम वेस्ट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने वारदात को अंजाम देने में तीन आरोपियों को राजस्थान के दौसा से काबू कर लिया। जिनकी पहचान राजस्थान के दौसा निवासी विजेन्द्र (23), दिलखुश (21) व विवेक कुमार (18) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इंस्टाग्राम/फेसबुक पर वर्क-फ्रॉम-होम/क्रिप्टो करेंसी का विज्ञापन करते हैं। विज्ञापन में ये व्हाट्सऐप/टेलीग्राम ग्रुप का लिंक भेज देते है, फिर जब कोई इनके द्वारा भेजे गए विज्ञापन में दिए गए लिंक पर क्लिक करता है तो वह व्हाट्सऐप चैट पर पहुँच जाता है। फिर ये उससे पहले फीस के नाम पर 499 रुपए ठगते है फिर इन्वेस्टमेंट प्लान के नाम पर उससे मोटी रकम की ठगी कर लेते है। इस केस में ठगी गई राशि में से 73 हजार 556 रुपए आरोपी विजेन्द्र के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। विजेन्द्र ने यह बैंक खाता दिलखुश को 10 हजार रूपये में बेचा था। जबकि दिलखुश ने यह बैंक खाता आरोपी विवेक को 20 हजार रूपये में बेचा था।

