हरियाणा विधानसभा सत्र में मंत्री का खुलासा/ प्रदेश में 5384 चिकित्सकों व दूसरे कर्मचारियों की कमी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा विधानसभा सत्र में मंत्री का खुलासा/ प्रदेश में 5384 चिकित्सकों व दूसरे कर्मचारियों की कमी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और अस्पतालों में चिकित्सकों और चिकित्सा स्टाफ की तैनाती का ब्योरा लिया गया। शीतकालीन सत्र में सवालों के जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हरियाणा में कुल 21296 स्वीकृत पद हैं जिनमें से 15912 पर चिकित्सकों व दूसरे स्टाफ की तैनाती है जबकि कुल 5384 रिक्त पद हैं। रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चाैटाला ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से ब्योरा पूछा था। इनेलो विधायक ने स्वीकृत पदों जैसे डाॅक्टर, नर्स, फाॅर्मासिस्ट, पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ की संख्या भी पूछी। जिलेवार और विभिन्न श्रेणीवार ब्योरा मांगा। रिक्त पदों को भरने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन है कि नहीं और यदि हां तो इसका ब्योरा भी पूछा। स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हों, इसके लिए सरकार के माध्यम से कोई अंतरिम या वैकल्पिक व्यवस्था है कि नहीं इसकी भी जानकारी मांगी। स्वास्थ्य मंत्री जवाब देते हुए बताया सभी 22 जिलों में तैनात सिविल सर्जन, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, डेंटल सर्जन, फाॅर्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, नर्सिंग सिस्टर, लैब तकनीशियन आदि के लिए स्वीकृत पद, भरे हुए और रिक्त पदों का ब्योरा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग के पास प्रस्ताव भेजे गए हैं और आगामी एक वर्ष के अंदर रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना भी जताई।

