करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

नगरनिगम सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ वासियों को बड़ी राहत देने को तैयार/ नववर्ष में वन सिटी–वन पार्किंग का पास होगा लागू*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नगरनिगम सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ वासियों को बड़ी राहत देने को तैयार/ नववर्ष में वन सिटी–वन पार्किंग का पास होगा लागू*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ वासियों को नगर निगम बड़ी राहत देने जा रहा है। 15 जनवरी से चंडीगढ़ में वन सिटी-वन पार्किंग सिस्टम लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। अब दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को अलग-अलग पार्किंग के लिए अलग पास नहीं बनवाने पड़ेंगे। एक ही मासिक पास से शहर की किसी भी निगम पार्किंग में वाहन खड़ा किया जा सकेगा। दोपहिया वाहन के लिए मासिक पास 250 रुपये और चारपहिया के लिए 500 रुपये तय किया गया है। नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि लक्ष्य है कि 15 जनवरी तक शहर की सभी प्रमुख पार्किंग में यह व्यवस्था लागू कर दी जाए। इस योजना से करीब 12 लाख की आबादी वाले शहर के लोगों को सुविधा मिलेगी और पार्किंग को लेकर रोज की परेशानी काफी हद तक कम होगी। नगर निगम की कुल 89 पार्किंग में यह सिस्टम लागू होगा, जिनमें से 73 फिलहाल पेड पार्किंग हैं। इस योजना पर जुलाई से काम चल रहा है। पास जारी करने और संचालन की जिम्मेदारी सरकारी और कुछ निजी बैंकों को देने की योजना है। यदि बैंक आगे नहीं आए तो निगम स्वयं इसे संचालित करेगा। वन सिटी–वन पास सिस्टम से पहले नगर निगम ने एनएचएआई से संपर्क किया था। अधिकारियों ने वार्षिक टोल पास की सफलता को देखते हुए डिजाइन, बिल्ड और ऑपरेट मॉडल पर 89 पार्किंग को स्मार्ट तरीके से संचालित करने का प्रस्ताव तैयार किया लेकिन एनएचएआई के इन्कार के बाद निगम ने खुद योजना लागू करने का फैसला लिया।
भविष्य में पार्किंग सिस्टम को पूरी तरह स्मार्ट और एआई आधारित बनाने की योजना है। मोबाइल एप के जरिये पार्किंग स्लॉट की प्री-बुकिंग, रियल टाइम उपलब्धता के लिए एलईडी डिस्प्ले और बड़ी पार्किंग में वैलेट सेवा शुरू की जाएगी। पहले चरण में मासिक पास लागू होगा, बाद में स्मार्ट सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।
फिलहाल पार्किंग से निगम को हर महीने करीब 1.05 करोड़ रुपये की आय होती है जबकि 65 से 70 लाख रुपये खर्च होते हैं। अभी करीब 8 हजार मासिक पास जारी हो रहे हैं जो नई व्यवस्था में बढ़कर 25 हजार तक पहुंचने का अनुमान है।

“एक नजर में
कुल पार्किंग : 89
पेड पार्किंग : 73
कार पार्किंग क्षमता : 16,030
मासिक आय : 1.05 करोड़
मासिक खर्च : 70 लाख
वर्तमान पास : 8 हजार
नए सिस्टम में अनुमानित पास : 25 हजार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!