Wednesday, October 29, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

सिरसा के नवनियुक्त एसपी दीपक सहारण ने जारी किए आदेश/ मेडिकल संचालक 15 दिनों मे लगवाए सीसी कैमरे*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिरसा के नवनियुक्त एसपी दीपक सहारण ने जारी किए आदेश/ मेडिकल संचालक 15 दिनों मे लगवाए सीसी कैमरे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिरसा ;- सिरसा लघु सचिवालय में आज नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण की अध्यक्षता में मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सिरसा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मेडिकल स्टोर संचालक भी कंधे से कंधा मिला कर पूर्ण सहयोग कर नशा मुक्त समाज बनाने में अहम भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस ने अब नशीली प्रतिबंधित दवाईया बेचने वालों पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक समस्या है,इसलिए समाज के सभी लोग मिलकर इस समस्या का स्थाई हल करेंगे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि किसी भी सूरत में दवाईयों का दुरुपयोग नही होना चाहिए तथा कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक प्रतिबंधित नशीली दवाई न बेचें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डॉक्टरों की अधिकृत पर्ची के बिना दवाइयां किसी व्यक्ति को दवाई न दें।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अभिवावक अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेल कूद में आगे बढने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर बैठक में मौजूद मेडिकल स्टोर संचालकों ने पुलिस अधीक्षक को नशे के खिलाफ चलाए अभियान में पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलवाया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने तथा शिक्षा व खेलों के प्रति जागरुकर करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है,इसलिए मेडिकल संचालक भी इस अभियान का हिस्सा बन कर,युवाओं का जीवन बचाने में सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करों पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा रहा है,अगर किसी कारण वंश कोई युवा नशे की दल-दल में फस गया है,तो उसका ईलाज करवाकर उसे फिर से समाज की मुख्यधारा में लाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अगर हम समाज के सभी लोग मिलकर चलेंगे तो नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण रुप से कामयाब होंगे। उन्होने ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।
इस बैठक के दौरान के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि मेडिकल संचालकों व पुलिस विभाग के बेहतर समंवय के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा तथा प्रति माह बैठक कर नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर आमजन से भी आहावान किया गया कि गांव तथा शहर में स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों पर विशेष ध्यान रखें,कि यदि मेडिकल स्टोर संचालक किस प्रकार की दवाइयां बेच रहे हैं,तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करे ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!