बीबी सिंगल बने हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन / अरुण पराशर चुने गए फार्मेसी काउंसिल के कोषाध्यक्ष*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बीबी सिंगल बने हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन / अरुण पराशर चुने गए फार्मेसी काउंसिल के कोषाध्यक्ष*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/पंचकूला (गोयत) ;- हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल की 29 अक्टूबर बुधवार को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित हुई बैठक में बी.बी. सिंगल को सर्वसम्मति से काउंसिल का नया चेयरमैन चुना गया। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल ने की। इस अवसर पर 10 में से 9 सदस्य मौजूद रहे, जबकि पूर्व चेयरमैन एवं सदस्य धनेश अदलखा अनुपस्थित रहे। टीपू सिंह वाइस प्रेसिडेंट, अरुण पराशर कोषाध्यक्ष और सुरेंद्र सल्वान, रविंद्र चोपड़ा तथा अनिल परमार को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
नवनिर्वाचित चेयरमैन बी.बी. सिंगल ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वह राज्य के फार्मासिस्टों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि काउंसिल में रजिस्ट्रेशन, रिन्यूअल और माइग्रेशन की प्रक्रियाएं पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से होंगी, ताकि फार्मासिस्टों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

