चंडीगढ़देश-विदेशनारनौलहरियाणा

हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष सन्तोष यादव ने अटेली विधानसभा क्षेत्र में किया अभूतपूर्व विकास*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष सन्तोष यादव ने अटेली विधानसभा क्षेत्र में किया है अभूतपूर्व विकास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारनौल :- अटेली से विधायक व हरियाणा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर संतोष यादव मंगलवार को गांव कटकई में पहुंची।वँहा उन्होंने गांव में आठ जगह कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चाय पर गांव में हुए विकास कार्यो पर चर्चा की।चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने संतोष यादव को कहा की वर्तमान सरकार ने हर क्षेत्र में विकास कार्यो की झड़ी लगा दी है।कटकई गांव व कटकई की ढाणी में पहली बार सवा करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर की पाइप लाइन दबाकर हर घर मे मीठे पानी की व्यवस्था की है जिसके लिए कटकई की महिलाओ ने विशेष तौर पर संतोष यादव का आभार जताया।जो नदी पहले दिखाई नहीं देती थी,अटेली विधायक के अथक प्रयासों से नदी की खुदाई करवाकर उसमे पानी लाया गया है जिससे कटकई गांव सहित आसपास के गांवो में भू जल स्तर लगभग 70 फ़ीट ऊपर आ गया है। कटकई गांव में व्यायामशाला, स्कूल की बाउंडरी वॉल ,गांव का पंचायत घर,गांव में पार्क , गांव की सभी फिरनी व गलियां पक्की करवाई गई है।गांव में बिजली की दुरस्त व्यवस्था के लिए नए इलेक्ट्रिक पोल लगाए गए है। कटकई से कार्या व गुजरवास से कटकई होते हुए गढ़ी जाने वाले रास्ते का एस्टिमेट बनाकर सरकार को भेजा जा चुका है।ग्रामीणों ने सरकार की पारदर्शी नितियों की भूरी भूरी प्रशंसा की।ग्रामीणों ने कहा कि गांव के इतिहास में इन 4 वर्षों में पहली बार इतने बच्चे सरकारी नौकरी लगे है जो पिछले 40 वर्षो में नही लगे। संतोष यादव ने ग्रामीणों के समक्ष अटेली विधानसभा में हुए विकास कार्यो को रखा। उन्होंने कहा कि जो सड़के पिछली सरकारों में एक्सीडेंट का कारण बनती थी हमारी सरकार में सड़के क्षेत्र के लोगो की लाइफ लाइन बनकर उनकी उन्नति का मार्ग बनी है। अटेली व कनीना में दो महिला कॉलेज,भोजावास में ITI, सुजापुर में Sc/St ITI विंग,सेहलग में मल्टी स्किल सेंटर की इमारतें क्षेत्र में शिक्षा के प्रति सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाते हैं। कनीना में 50 बेड का हॉस्पिटल लगभग बनकर तैयार है।सुंदरह गांव में वेजिटेबल अनुसंधान केंद्र,कनीना,कोका,बाछोद में हर्बल पार्क बनाए गए हैं।
अटेली में फायर स्टेशन व नगरपालिका भवन का शिलान्यास हो चुका है।
देश के किसानों की पीड़ा को समझते हुए बाजरे की फ़सल में 97% की बढ़ोतरी सरकार ने की,पिछली सरकारों में जंहा फ़सल खराब होने पर प्रति एकड़ 2 रु या 5 रु के चेक मिलते थे,हमारी सरकार ने किसानों के हित को देखते हुए प्रति एकड़ बारह हज़ार रु तक मुआवजा राशि वितरित की है। किसानों को पहली बार सरकार ने पेंशन देकर उनके सम्मान को बढ़ाया है। देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को जनधन योजना के माध्यम से बैंक से जोड़ने का कार्य हमारी सरकार ने किया है। उज्ज्वला योजना के माध्यम से ग़रीब जनता को फ्री में गैस कनेक्शन देकर उनके स्वास्थ्य की फ़िक्र की है। आयुष्मान योजना के तहत विश्व की सबसे बड़ी स्वस्थ्य सम्बंधी बीमा योजना जिसमे देश के 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रु प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर ने सभी ग्रामवासियों को होली के पर्व की शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!